Published: Aug 14, 2023 07:26:24 am
दीपेश तिवारी
साल 2023 के 8वें महीने यानि के 14वेें दिन यानि 14 अगस्त 2023 को सोमवार है। ये सावन अधिकमास का आखिरी सोमवार है, ऐसे में इस दिन का राशिफल सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन में विशेष महत्व वाला रहता दिख रहा है।
Daily horoscope: अगस्त की 14 तारीख को सोमवार है, ज्योतिष में सोम यानि चंद्र को ग्रहों का मंत्री माना गया है। वहीं कुंडली में यह मन के कारक माने गए हैं और इस दिन की कारक देव स्वयं महादेव हैं। ऐसे में सोमवार के इस दिन का राशिफल आपके जीवन की घटनाओं का पूर्वानुमान बता सकता है।