August Horoscope 2023: अगस्त में सूर्य, मंगल समेत 4 बड़े ग्रह दिखाएंगे करामात, इधर से उधर हो जाएगी आपकी किस्मत
भोपालPublished: Aug 02, 2023 07:28:01 am
मासिक राशिफल अगस्त 2023: इस अगस्त महीने में कई बड़े ग्रह अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। इस माह ग्रहों के राजा सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे तो सुख संपत्ति प्रदाता शुक्र और ग्रहों के सेनापति मंगल भी राशि बदलेंगे। इसके अलावा बुध का भी ट्रांजिशन होगा, जिसका सभी राशि के लोगों पर गहरा असर पड़ेगा। इन चारों बड़े ग्रहों की करामात से सभी राशियों की किस्मत पलट सकती है, आइये जानते हैं इन ग्रहों के राशि परिवर्तन का आपके जीवन पर क्या असर पड़ेगा।


अगस्त राशिफल 2023
ज्योतिषियों के अनुसार अगस्त की शुरुआत में शुक्र का कर्क राशि में गोचर होगा और अगले ही दिन यह ग्रह कर्क राशि में ही वक्री अवस्था में अस्त हो जाएगा। अगस्त के बीच में सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और मंगल कन्या राशि में। इधर अगस्त के आखिर में बुध वक्री अवस्था में सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इन सभी के कारण पूरे महीने मेष से मीन राशियों का जीवन प्रभावित होता रहेगा। इसके कारण कुछ राशियों को अगस्त में लाभ होगा तो कुछ राशियों को उतार चढ़ाव का सामना भी करना पड़ेगा। आइये जानते हैं कि अगस्त किसके लिए सौगात लेकर आ रहा है तो किस राशि के जातक का किस्मत इम्तिहान लेगी।