आज मिथुन का राशिफल:
जरुरत से अधिक खर्च ना करें, तभी हालात पर काबू पा सकेंगे। कार्यक्षेत्र की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कडे संघर्ष से गुजरना पडेगा। बड़ों की सलाह मानें। वित्त बढ़ाने के लिए पूरी तरह से अपने निर्णय पर निर्भर न रहें। पेशेवर मोर्चे पर अच्छे अवसरों का लाभ उठाने में पहल और जाना आपकी मदद करेगा। बार-बार जिम जाने वालों को नियमित रहना चाहिए। विदेश से या शहर से बाहर किसी के घरेलू क्षितिज को रोशन करने की संभावना है। कामदेव का बाण प्यार से वंचित लोगों पर वार करने की संभावना है।
जरुरत से अधिक खर्च ना करें, तभी हालात पर काबू पा सकेंगे। कार्यक्षेत्र की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कडे संघर्ष से गुजरना पडेगा। बड़ों की सलाह मानें। वित्त बढ़ाने के लिए पूरी तरह से अपने निर्णय पर निर्भर न रहें। पेशेवर मोर्चे पर अच्छे अवसरों का लाभ उठाने में पहल और जाना आपकी मदद करेगा। बार-बार जिम जाने वालों को नियमित रहना चाहिए। विदेश से या शहर से बाहर किसी के घरेलू क्षितिज को रोशन करने की संभावना है। कामदेव का बाण प्यार से वंचित लोगों पर वार करने की संभावना है।
भाग्यशाली रंग: वॉयलेट भाग्यशाली वर्णमाला: D शुभ अंक: 14 अनुकूल सलाह : जरुरत से अधिक खर्च ना करें। मिथुन के जातकों का स्वभाव ज्योतिष के अनुसार काफी अलग माना जाता है। माना जाता है कि ये गर्मी में लगातार ऊपर नीचे होता रहता है। वहीं इस राशि के जातक दूसरों की मन की बातें पढ़ने की क्षमता भी इनमें होती है। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है।