scriptHoroscope of 09 august 2023 in hindi aaj ka rashifal daily astrology | Rashifal 09 August- गौरी पुत्र के दिन किस राशि को होगा धन लाभ, गणेश जी किस पर बरसाएंगे आशीर्वाद | Patrika News

Rashifal 09 August- गौरी पुत्र के दिन किस राशि को होगा धन लाभ, गणेश जी किस पर बरसाएंगे आशीर्वाद

Published: Aug 08, 2023 04:55:14 pm

अगस्त महीने के नवेें दिन यानि बुधवार, 9 अगस्त 2023 का राशिफल आपके जीवन में काफी विशेष रहने वाला है। अगस्त की 9 तारीख को बुधवार है, ज्योतिष में बुध के कारक देव गौरी पुत्र भगवान गणेश जी माने जाते हैं।

daily_rashifal.png
,,

Rashifal of August 9, 2023: अभी सावन अधिक मास चल रहा है, वहीं इस दौर शिव परिवार की पूजा खास मानी जाती है। ऐसे में आज का राशिफल आपके जीवन की घटनाओं का पूर्वानुमान बता सकता है। ध्यान रहे कि कुंडली में चंद्र की स्थिति पर ही हर जातक की राशि निर्भर करती है। ऐसे में यहां ये भी समझ लें कि हर दिन का राशिफल भी सभी 9 ग्रहों के मंत्री चंद्र की गणना पर ही निर्भर करता है। वहीं बुधवार का दिन किसी राशि के जातकों के लिए अति विशेष तो किसी के लिए सामान्य होने का संकेत दे रहा है, जिसे आज के राशिफल में पढ़ सकते हैं। इस दैनिक राशिफल को पेश कर रहे हैं उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास...

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.