Horoscope Today 1 February: इन राशियों के लिए आनंदमय है बुधवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
भोपालPublished: Jan 31, 2023 06:13:53 pm
फरवरी का पहला दिन कैसा रहेगा, यह जानना चाहते हैं तो पढ़ें Horoscope Today 1 February (आज का राशिफल)। इसे हम उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास से बातचीत के आधार पर लाए हैं खास आपके लिए। दैनिक राशिफल में सितारों की चाल के आधार पर वो बता रहे हैं कैसा बीतेगा तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों का आज का दिन(Wednesday Rashifal)।


आज का राशिफल
तुला : उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास के अनुसार तुला राशि के लोगों में 1 फरवरी को क्रोध की अधिकता रहेगी। परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा। बुधवार राशिफल (Wednesday Rashifal) इशारा कर रहा है कि व्यापार-व्यवसाय पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। समय पर सम्भल जाएं वर्ना परेशान होना पड़ सकता है । निजी जीवन में व्यस्तता रहेगी। अपनों पर व्यर्थ में शंका न करें।