scriptSaptahik Rashifal 1 To 7 December 2024: तुला धनु समेत इन 4 राशियों के लिए नए सप्ताह में गुडलक, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें अपना भविष्य | Saptahik Rashifal 1 To 7 December 2024 Good luck in new week 4 zodiac Libra Sagittarius shukra gochar effect read in weekly horoscope | Patrika News
राशिफल

Saptahik Rashifal 1 To 7 December 2024: तुला धनु समेत इन 4 राशियों के लिए नए सप्ताह में गुडलक, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें अपना भविष्य

Saptahik Rashifal 1 To 7 December 2024: रविवार से दिसंबर के पहले सप्ताह यानी 1 से 7 दिसंबर के बीच आपकी किस्मत आपका साथ देगी या नहीं जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन, इसको आपसे साझा कर रहे हैं पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास (Weekly Horoscope)

जयपुरDec 03, 2024 / 05:34 pm

Pravin Pandey

Saptahik Rashifal 1 To 7 December 2024

Saptahik Rashifal 1 To 7 December 2024: साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 दिसंबर 2024

Weekly Horoscope December 2024 New Week : ग्रह गोचर के लिहाज से नया सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण है। रविवार से शुरू हो रहे दिसंबर के पहले सप्ताह के दूसरे दिन ही सुख समृद्धि प्रदाता शुक्र 2 दिसंबर को दोपहर 12.05 बजे शुक्र शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। इसका सभी राशि के लोगों पर असर पड़ेगा।
इसके अलावा ग्रहों की स्थिति ऐसी रहेगी कि राशियों का आर्थिक जीवन, पारिवारिक जीवन और सेहत सभी कुछ प्रभावित होगा। साप्ताहिक राशिफल भविष्यवाणी तुला से मीन में आइये जानते हैं नए सप्ताह में किन राशियों के लोगों की किस्मत चमकेगी।

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 दिसंबर के अनुसार नए सप्ताह में तुला राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा। इस सप्ताह रूके कामों में तेजी आएगी। आप सोचे हुए काम को नई ऊर्जा के साथ पूरा करेंगे। अपने बुद्धि और विवेक के बल पर समस्याओं का समाधान करेंगे।
भूमि,भवन और वाहन खरीदारी के लिए यह सप्ताह शुभ साबित होगा। इस संबंध में की गई कोशिश सफल होगी। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रही अड़चन दूर होगी। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के मध्य तक कार्यक्षेत्र में कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।
यदि आप विदेश में करियर या कारोबार के लिए कोशिश कर रहे हैं तो विशेष सफलता मिलेगी। नए काम की शुरुआत होगी। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और प्रतिष्ठित प्रभावशाली लोगों से संपर्क बनेगा।

पारिवारिक जीवनः दिसंबर के पहले हफ्ते में तुला राशि वालों को प्रियजनों का साथ मिलेगा। पारिवारिक जीवन के लिहाज से यह सप्ताह तुला राशि वालों के लिए बेहद अनुकूल है। स्वजनों के साथ निकटता बढ़ेगी।
सप्ताह के आखिर में परिवार के सदस्यों के साथ तीर्थाटन का सुख मिलेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ आपसी विश्वास और नजदीकी बढ़ेगी। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। ससुराल पक्ष से विशेष सहयोग मिलेगा।

स्वास्थ्य जीवनः इस सप्ताह तुला राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 1 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच हर काम को दिमाग लगाकर करें, सिर्फ दिल पर ध्यान न दें। क्योंकि सप्ताह की शुरुआत में कामकाज में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
छोटे काम को करने के लिए भी अधिक परिश्रम करना होगा। दिसंबर के पहले सप्ताह में आप भूमि-भवन आदि खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कागजी कार्य में लापरवाही से बचें वर्ना परेशानी होगी।

नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह की शुरुआत के मुकाबले आखिरी हिस्सा अधिक अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप सधे हुए कदमों से आगे बढ़ते हुए अपने काम को समय पर पूरा करने में कामयाब होंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा।
पारिवारिक जीवनः वृश्चिक राशि के लोगों को इस सप्ताह अपने रिश्ते-नाते बेहतर बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को तूल न देने से बचना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में पिता के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें।
स्वास्थ्य जीवनः नए सप्ताह में वृश्चिक राशि के लोगों को सेहत से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए और किसी भी पीड़ा का समय पर उचित इलाज कराना चाहिए वर्ना आर्थिक, शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है। प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें।

ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope 1 To 7 December: दिसंबर के पहले सप्ताह में मेष, वृष समेत इन 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, करियर को लगेंगे पंख, खूब मिलेगा पैसा

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नया सप्ताह का पहला भाग धनु राशि वालों के लिए शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। यदि आप बीते कुछ समय से किसी विषय को लेकर परेशान चल रहे थे तो इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से उसका समाधान निकलेगा।
कार्यक्षेत्र में सीनियर की कृपा बरसेगी। रोजी-रोजगार की दिशा में किए प्रयास सफल होंगे। व्यवसाय में मनचाहा लाभ मिलेगा। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। सप्ताह के मध्य में सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से संबंध बनेंगे। इनकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का मौका मिलेगा।
सप्ताह के आखिर में आप कुछ चीजों को लेकर अधीर हो सकते हैं। इस दौरान आपको किसी भी चीज में देरी बर्दाश्त नहीं होंगी। नौकरीपेशा लोगों की बॉस से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।

पारिवारिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में धनु राशि के लोगों को वाणी और व्यवहार में नियंत्रण की अधिक आवश्यकता रहेगी वर्ना बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। इस दौरान कामकाजी महिलाओं को अपने निजी और पेशेवर जिंदगी में तालमेल बनाने में मुश्किलें आ सकती हैं।
इस सप्ताह आपके जीवन में नए लोगों का प्रवेश हो सकता है। किसी के साथ मित्रता का नया अध्याय प्रारंभ होगा। हालांकि नए दोस्तों के चक्कर में पुराने शुभचिंतकों का साथ छोड़ने की गलती न करें वर्ना पछताना पड़ सकता है। खट्टी-मीठी तकरार के साथ वैवाहिक संबंध सामान्य बने रहेंगे। इस हफ्ते प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं।

मकर साप्ताहिक राशिफल (Makar Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः मकर साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 1 से 7 दिसंबर का हफ्ता बीते सप्ताह के मुकाबले बेहतर होगा। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत की प्रशंसा होगी। अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे और अधीनस्थों का सहयोग मिलेगा।
आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। किसी योजना में फंसा या उधार दिया गया धन मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपको आर्थिक लाभ होगा और मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह की शुरुआत में कारोबार के सिलसिले में थोड़ी अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। हालांकि कारोबार की प्रगति और लाभ से मन प्रसन्न रहेगा।


पारिवारिक जीवनः मकर साप्ताहिक राशिफल के अनुसार रिश्ते-नाते के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। यदि किसी बात को लेकर भाई-बहनों के साथ आपके संबंध बिगड़ गए थे तो इस सप्ताह किसी वरिष्ठ व्यक्ति के माध्यम से गलतफहमियां दूर होंगी और एक बार आपके रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे।
इस सप्ताह समाज में अपने काम से अच्छा संदेश देने में कामयाब होंगे। आपकी वाणी से विपरीत जेंडर के व्यक्ति प्रभावित होंगे। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। प्रतिदिन श्रीसूक्त का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः Personality: हर काम में चैंपियन होते हैं इन पांच राशि के लोग, जानें खूबियां

कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार दिसंबर का पहला सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ है। इस सप्ताह कुंभ राशि वालों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा।
कारोबार में वृद्धि और अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा। सप्ताह के अंत तक आप बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं। कारोबार से जुड़ी यात्राएं सुखद, सफल और लाभप्रद होंगी। नौकरीपेशा लोगों के पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

नौकरीपेशा लोगों को कहीं से बेहतर ऑफर आ सकता है तो वहीं बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है, जो लोग राजनीति से जुड़े हैं उन्हें उच्च पद मिल सकता है। समाज में विश्वसनीयता और प्रभाव में वृद्धि होगी। आपकी आय में वृद्धि होगी।
दैनिक आय में वृद्धि होने से समस्याओं में भी कमी आएगी। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में आ रहीं अड़चनें दूर होंगी। भूमि-भवन और वाहन आदि का सुख मिल सकता है। सप्ताह के आखिरी भाग में आप अपनी योजनाओं को बड़ा रूप देने में कामयाब होंगे।

पारिवारिक जीवनः इस सप्ताह आप अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस सप्ताह आपको घर-परिवार और कुटुंब के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम-प्रसंग में आ रही अड़चनें दूर होंगी। लव पार्टनर के साथ प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा।

स्वास्थ्य जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार इस सप्ताह कुंभ राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। श्री सुंदरकांड का पाठ करें।


ये भी पढ़ेंः राहु एक्टिव होने की पहचान है इंसान की यह बुरी आदत, जानें राहु केतु की सक्रियता के लक्षण


मीन साप्ताहिक राशिफल (Meen Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 1 से 7 दिसंबर का सप्ताह आपके लिए मिलाजुला साबित होने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने समय और धन का प्रबंधन करना होगा वर्ना आर्थिक-मानसिक रूप से परेशान होना पड़ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध में अचानक बड़े खर्च आ सकते हैं।

करियर और कारोबार के मोर्चें पर आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो आपको बेहद सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। यदि आप किसी नई योजना पर काम करने की सोच रहे हैं तो शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें। इस सप्ताह मीन राशि वाले सस्ती लोकप्रियता पाने का प्रयास न करें वर्ना लाभ की बजाय नुकसान हो सकता है।

पारिवारिक जीवनः मीन राशि के लोगों को अपने रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना बेहतर रहेगा। प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें।

स्वास्थ्य जीवनः सेहत के लिहाज से सप्ताह का उत्तरार्ध ठीक नहीं है। मीन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नए सप्ताह में घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। इस दौरान वाहन सावधानी से चलाएं और खानपान सही रखें। भूलकर भी नशे आदि का सेवन न करें। प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Saptahik Rashifal 1 To 7 December 2024: तुला धनु समेत इन 4 राशियों के लिए नए सप्ताह में गुडलक, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें अपना भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो