सावन के दूसरे मंगलवार को इन बर्तन और तेल व्यापारियों को होने वाला है लाभ, जान लें अपनी राशि
भोपालPublished: Jul 10, 2023 03:20:29 pm
कल सावन का दूसरा मंगलवार है, यानी दूसरा मंगला गौरी व्रत है। इस दिन सावन महीने के इस मंगलवार का राशिफल संकेत करता है कि माता भवानी कुछ लोगों पर बेहद प्रसन्न हैं उनको लाभ होने वाला है। आज का राशिफल में आइये जानते हैं किसे क्या होने वाला है फायदा...


मंगला गौरी व्रत के दिन 11 जुलाई का राशिफल
मेष राशिः मंगलवार राशिफल के अनुसार जीवन बहुत छोटा है, मेष राशि वाले समय रहते अपनी गलतियों में सुधार करें। कई दिनों से अटके मसले मंगलवार को सुलझ सकते हैं। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।