scriptToday Horoscope 18 September On Monday special blessings of Lord Shiva on five zodiac signs including Gemini and Virgo somvar rashifal aaj ka rashifal prediction varah jayanti hartalika teej | Today Horoscope 18 September: सोमवार को मिथुन, कन्या समेत पांच राशियों पर शिवजी की विशेष कृपा, आज होगा धन लाभ | Patrika News

Today Horoscope 18 September: सोमवार को मिथुन, कन्या समेत पांच राशियों पर शिवजी की विशेष कृपा, आज होगा धन लाभ

locationभोपालPublished: Sep 17, 2023 05:37:36 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

monday horoscope 18 September 2023 सितंबर महीने का यह सोमवार 18 सितंबर 2023 आपके जीवन में खास रहने वाला है। सोमवार राशिफल बताता है कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया यानी वाराह जयंती, हरतालिका तीज के दिन आप पर शिवजी और भगवान वाराह की कृपा होने वाली है और पांच राशियों को निवेश से धन लाभ होने वाला है तो आइये आज का राशिफल दैनिक राशिफल में उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास बता रहे हैं कि कौन हैं आज की लकी राशियां....

aaj_ka_rashifal.jpg
सोमवार राशिफल 18 सितंबर 2023
मेष राशि
अपने वाक्चातुर्य से कार्य बना लेंगे। व्यापार व्यवसाय में यश कीर्ति की वृद्धि होगी। खेल जगत से जुड़े जातकों के लिए समय श्रेष्ठ है। यात्रा से लाभ संभव है। समय पर कार्य करना सीखें ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.