scriptToday Horoscope 19August 2023 aaj ka rashifal daily astrology | Daily Rashifal- शनिवार को 6 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मतए जानें किन राशियों पर रहेगी शनिदेव की कृपा | Patrika News

Daily Rashifal- शनिवार को 6 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मतए जानें किन राशियों पर रहेगी शनिदेव की कृपा

Published: Aug 19, 2023 07:21:11 am

साल 2023 के 8वें महीने यानि के 19वेें दिन यानि 19 अगस्त 2023 को शनिवार है। ये सावन के दूसरे भाग का शनिवार है, ऐसे में इस दिन सुबह तृतीया और उसके बाद चतुर्थी तिथि रहेगी।

daily_rashifal_saturday_19aug2023.jpg

इस दिन का राशिफल सभी 12 राशि के जातकों के जीवन में खास महत्व वाला रहता सकता है। अगस्त की 19 तारीख को शनिवार है, ज्योतिष में शनि को न्याय का देवता माना गया है। वहीं इस दिन की कारक देवी शनि का संचालन करने वाली देवी काली हैं। ऐसे में शनिवार का राशिफल आपके जीवन की घटनाओं का पूर्वानुमान बता सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.