Today Horoscope 9 May: आज वृषभ मिथुन समेत इन राशियों का मंगल, आर्थिक स्थिति सुधरेगी, उपहार मिलेगा
भोपालPublished: May 09, 2023 06:58:07 am
Today Horoscope 9 May: मंगलवार 9 मई को राशियों पर हनुमानजी की कृपा (hanumanji grace) बरसने वाली है, आज के दिन व्यापार में तरक्की और नौकरी में उन्नति के योग बन रहे हैं। आपके लिए मंगलवार राशिफल (tuesday rashifal)कैसा है, जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल (aaj ka rashifal), इस दैनिक राशिफल को पेश कर रहे हैं उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषी चंदन श्याम नारायण व्यास।


आज का राशिफल 9 मई 2023
मेष : मित्रों के सहयोग से निजी समस्या का समाधान होगा। मंगलवार को मेष राशि के जातक के लिए व्यापार में प्रगति के योग हैं। अधिकारों का गलत प्रयोग न करें। आर्थिक निवेश लाभदायक रहेगा।
वृषभः लंबे समय के बाद व्यापार में लाभकारी परिवर्तन हो सकते हैं। आपकी मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर काम करें। मंगलवार का समय आपके लिए अनुकूल है। उसका सदुपयोग करें। यात्रा भी सम्भव है।