scriptवास्तु: घर में ऐसे करें दिशाओं का इस्तेमाल, हमेशा रहेंगे स्वस्थ | Vastu Tips: How to utilize directos in home making | Patrika News

वास्तु: घर में ऐसे करें दिशाओं का इस्तेमाल, हमेशा रहेंगे स्वस्थ

Published: Dec 06, 2015 04:25:00 pm

वास्तु में घर की खुशहाली का ध्यान रखा जाता है। घर में यदि बीमारियां जल्दी फैलती हैं तो इसका उपाय भी वास्तु के अनुसार मौजूद है

Vaastu Tips

Vaastu Tips

वास्तु में घर की खुशहाली का ध्यान रखा जाता है। घर में यदि बीमारियां जल्दी फैलती हैं तो इसका उपाय भी वास्तु के अनुसार मौजूद है। आप इन्हें आजमाकर न केवल परिजनों को स्वस्थ रख सकते हैं, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी कर सकते हैं। जानते हैं कुछ टिप्स-

ये भी पढ़ेः 8 उपाय जिनसे होता है किसी भी स्त्री-पुरुष का वशीकरण
ये भी पढ़ेः घर का वास्तु सही है या गलत, ऐसे जानें, इन उपायों से हटाएं वास्तु दोष

(1) सूर्याेदय के समय घर के सभी खिड़की दरवाजे खोल दें। जितने ज्यादा खिड़की-दरवाजे पूर्व दिशा में खुलेंगे, आपको उतना ही अधिक फायदा मिलेगा।
(2) रात को सोते समय सिर उत्तर और पैर दक्षिण में नहीं होने चाहिए। धरती के चुम्बकीय प्रभाव की वजह से यह दिशा ठीक नहीं।
(3) गर्भवती महिलाओं के लिए वास्तु के अनुसार वह कमरा सबसे अच्छा है जो दक्षिण-पश्चिम दिशा में हो।
(4) नवजात बच्चों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो उन्हें घर के पूर्व या पूर्वोत्तर दिशा में स्थित कमरों में रखें। सोते समय उनका सिर पूर्व दिशा में होना चाहिए।
(5) हाई ब्लडप्रेशर के मरीज दक्षिण-पूर्व के बेडरूम में न सोएं। यह दिशा अग्नि से प्रभावित होती है और बीमारी को बढ़ा सकती है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो