जुलाई वृश्चिक राशिफल व्यापार और नौकरी
वृश्चिक मासिक राशिफल के अनुसार जुलाई में इस राशि के लोगों को व्यापार में साझेदार से धोखा मिल सकता है। तुला राशि वालों का पैसा भी फंस सकता है। जुलाई वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा नही है क्योंकि मंगल आप पर भारी है। इस समय रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ आपको मुश्किल से उबारेगा। इस समय कोई व्यापारिक समझौता करने की सोच रहे हैं तो ढंग से विचार कर लें। सरकारी अधिकारी जुलाई में अपने काम में कम रूचि लेंगे और ध्यान समाज सेवा में रहेगा। वृश्चिक राशि वालों का मन जुलाई में बेचैन रहेगा। प्राइवेट जॉब करने वालों को नौकरी जाने का डर सताएगा और नई नौकरी की तलाश करेंगे। ये भी पढ़ेंः Tula July Rashifal: तुला राशि वालों को मिलेंगे मौके, पढ़ें जुलाई राशिफल जुलाई राशिफल वृश्चिक राशि शिक्षा और करियर
स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को जुलाई में नए क्षेत्रों में सफलता मिलेगी। इस महीने वृश्चिक राशि वालों की ज्यादा रूचि पसंद के कार्य करने में रहेगी। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र थोड़ा उदास और भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए नए विकल्प तलाशेंगे। जुलाई में उन्हें जीवन में एक नई दिशा मिल सकती है जो आगे चलकर बहुत काम आएगी।
जुलाई राशिफल वृश्चिक प्रेम जीवन
विवाहित लोगों के लिए जुलाई आनंददायक रहेगा। इस समय आपका अपने साथी के प्रति स्नेह बढ़ेगा। आप उनके लिए कुछ विशेष करते नजर आएंगे और यह आप दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ाएगा। अविवाहित लोगों के लिए रिश्तेदारों की ओर से विवाह प्रस्ताव लाया जा सकता है लेकिन उनकी रूचि कम होगी। इस बार वे अपने भविष्य को लेकर ज्यादा आशंकित रहेंगे जिससे रिश्ता हाथ से निकल सकता है। ये भी पढ़ेंः Jagannath Puri Rath Yatra : क्या है छेरा पहरा, जानिए जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ी ऐसी ही अनोखी परंपराएं वृश्चिक राशिफल जुलाई स्वास्थ्य जीवन
आपकी राशि वृश्चिक है तो जुलाई में आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। प्रतिदिन सुबह के समय दो गिलास गर्म पानी पीना लाभदायक रहेगी। मानसिक रूप से आप पहले से ज्यादा मजबूत महसूस करेंगे।
वृश्चिक राशि का लकी नंबर और लकी कलर
जुलाई के लिए वृश्चिक राशि का शुभ अंक 4 और शुभ रंग संतरी रहेगा। इसलिए इस महीने संतरी रंग और अंक 4 को प्राथमिकता देना आपके लिए लाभदायक रहेगा।