scriptWednesday Rashifal Daily Rashifal Today 18 January | Wednesday Rashifal: इनको मिल सकती है नौकरी, हाथ से न जाने दें मौका | Patrika News

Wednesday Rashifal: इनको मिल सकती है नौकरी, हाथ से न जाने दें मौका

locationभोपालPublished: Jan 17, 2023 07:12:23 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

बुधवार 18 जनवरी का दिन (Wednesday Rashifal) कई राशि के जातकों के लिए शुभ दिन है। Wednesday Horoscope (बुधवार राशिफल) के अनुसार आज कई राशि के जातकों को खुशखबरी मिल सकती है। आपके लिए दिन कैसा रहेगा, यह जानने के लिए पढ़ें, दैनिक राशिफल(Daily Rashifal)।

rashifal_today_new.jpg
आज का राशिफल
तुला: उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास का कहना है कि बुधवार राशिफल कहता है कि तुला राशि के जातक आज के दिन जिस व्यक्ति से मिलना चाहते हैं, आज वह स्वयं मिल सकता है। इससे राजकार्य में बाधा आ सकती है। भाग्य उदय का समय है । इसलिए समय पर अवसरों का लाभ लें, नौकरी मिल सकती है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.