Weekly Horoscope 2 to 8 October: ग्रहों की बदली चाल पहले सप्ताह में बदल देगा हाल, जानें अगले सात दिन किस्मत किस पर मेहरबान
भोपालPublished: Oct 02, 2023 07:42:38 pm
Weekly Horoscope 2 to 8 October ज्योतिष के अनुसार अक्टूबर का पहला सप्ताह बेहद खास है, इस सप्ताह में 1 अक्टूबर को बुध ग्रह का गोचर हुआ है। इससे बुधादित्य, भद्र योग और त्रिग्रही योग बनेगा। इसके बाद शुक्र कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और फिर ग्रहों के सेनापति मंगल कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे। ग्रह-नक्षत्रों के इस परिवर्तन का मेष से मीन तक की सभी 12 राशियों पर असर पड़ेगा। इससे कुछ राशियों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ फलदेने वाला होगा तो कुछ के लिए परेशानी बढ़ाएगा तो आइये एस्ट्रोलॉजर्स से जानते हैं अक्टूबर का पहला सप्ताह मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए लिए कैसा रहेगा।


साप्ताहिक राशिफल 2 से 8 अक्टूबर 2023
मेष साप्ताहिक राशिफल
ज्योतिष के अनुसार 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर का सप्ताह मेष राशि के जातकों के लिए पिछले सप्ताह की तुलना में अधिक शुभ और अनुकूल है। हालांकि करियर, बिजनस आदि को लेकर किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है। इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा वर्ना कोई सुनहरा मौका खो सकते हैं। इस सप्ताह कोई मौसमी बीमारी आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है। इसके बावजूद इस अवधि में मेष राशि के जातकों को व्यापार में मनचाहा लाभ मिलेगा। व्यापार विस्तार की इच्छा पूरी होगी, करीबी दोस्तों से सहयोग मिलेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से समय बहुत शुभ है। नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। परिवार के किसी प्रिय सदस्य से जुड़ी कोई बड़ी चिंता दूर होगी। सप्ताह के आखिर में संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। लव लाइफ के लिहाज से यह सप्ताह शुभ साबित होगा। आपको लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। आपको अपने परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय बिताने के अवसर मिलेंगे।