Weekly Love Horoscope 31 july to 6 August: इन लोगों की लाइफ में प्यार की बहार, लव राशिफल के ये हैं संकेत
भोपालPublished: Jul 30, 2023 09:09:15 pm
Weekly Love Horoscope: ज्योतिष के अनुसार लव जैसी भावना के लिए चंद्रमा और शुक्र की स्थिति बेहद महत्वपूर्ण होती है। इन ग्रहों की स्थिति के अनुसार कई राशियों के जीवन में इस सप्ताह खुशियां आ सकती हैं। आइये जानते हैं 31 july से 6 अगस्त के बीच किसकी लव लाइफ में बहार रहेगी और किसकी यार से अनबन रहेगी...


साप्ताहिक लव राशिफल 31 जुलाई से 6 अगस्त
मेष राशि
साप्ताहिक लव राशिफल के अनुसार मेष राशि के जातक इस सप्ताह किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जो उसका लव पार्टनर बन सकता है। आपका ऐसे व्यक्ति से परिचय हो सकता है जो पारस्परिक मित्र की पसंद हो। कमिटेड कपल के लिए इस हफ्ते रिश्ते को मजबूत करने और संवाद करने का मौका है। आप भावनात्मक रूप से इस हफ्ते संवेदनशील रहेंगे।