scriptगणतंत्र पर्व पर रिहा हुए सेंट्रल जेल से 11 बंदी | 1 prisoners from Central Jail released on Republic festival | Patrika News

गणतंत्र पर्व पर रिहा हुए सेंट्रल जेल से 11 बंदी

locationहोशंगाबादPublished: Jan 27, 2022 12:46:11 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

-भोपाल के व्यापारी महासंघ ने जमा की थी अर्थदंड राशि

गणतंत्र पर्व पर रिहा हुए सेंट्रल जेल से 11 बंदी

गणतंत्र पर्व पर रिहा हुए सेंट्रल जेल से 11 बंदी

होशंगाबाद. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर बुधवार को सेंट्रल जेल होशंगाबाद से 11 बंदियों की रिहाई की गई। इनकी रिहाई के लिए जेल नियमों के तहत भोपाल के दस नंबर मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष आनंद सोनी ने 33 हजार 700 रुपए की बंदियों की अर्थदंड की राशि जमा करने में मदद की थी। अर्थदंड जमा होने से बंदियों की रिहाई संभव हो सकी है। सेंट्रल जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र पर्व पर जिन बंदियों को रिहा किया जा रहा है उनमें सेंट्रल जेल खंड अ से मालती पति अशोक, सुमरती पति राजू आदिवासी, राजू पिता जंगल उर्फ भूरा सिंह, सुकना पिता भूपत गूजर, सुमेर पिता तुलसीराम शामिल है। इसी तरह सेंट्रल जेल खंड-ब नवीन जेल से बंदी महादेव पिता फक्कीलाल, सोयब पिता शहजाद खान, सदन पिता फकीरा तथा नवजीवन आश्रम खुली जेल से गफ्फार हुसैन पिता शौकत हुसैन, दिलीप मरकाम पिता रामभरोस मरकाम, ध्यान सिंह पिता उजयार सिंह को रिहा किया गया है।
आरक्षण के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन
होशंगाबाद. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता, जिसकी अवहेलना पीएससी की विगत तीन वर्षों की परीक्षाओं में हुई है। जिसके विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिला इकाई ने मंगलवार को कलेक्टे्रट में एडीएम आदित्य रिछारिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
परिषद के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एडीएम से मुलाकात की गई और आरक्षण के विरोध में ज्ञापन दिया है। इस दौरान परिषद के जिलाध्यक्ष जगदीश मिश्रा एवं जिला संयोजक केके शर्मा जिला उपाध्यक्ष एलएल पुरोहित,जिला मंत्री उत्तम दुबे, युवा प्रकोष्ठ से जिला संयोजक विवेक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संतोष जोशी,तहसील अध्यक्ष रामगोपाल चौबे, जिलामंत्री मुकेश रावत, अतुल दुबे, राजेश्वरी मिश्रा, रजनीश दुबे, प्रदीप दुबे, संतोष उपाध्याय, राकेश दुबे आदि शामिल रहे। पदाधिकारियों का कहना था कि भारतीय संविधान एवं मप्र हाईकोर्ट व्दारा आदेशित आरक्षण नियमों जिसमें 50 फीसदी आरक्षण अजा-अजजा, अपिव का नियत रखने व शेष 50 फीसदी अनारक्षित/ओपन रखने का पालन होना है। लेकिन विगत वर्षों 2019 से 2021 तक मप्र लोक सेवा आयोग ने पदों की विज्ञप्ति में दर्शाई श्रेणीवार पदों की संख्या में आरक्षण नियमों की अवहेलना की है। इन परीक्षाओं को निरस्त किया जाना चाहिए।

पचमढ़ी में पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के गुर
पचमढ़ी. हिल स्टेशन में खेलो पचमढ़ी खेलो महा खेल महोत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिताएं हुई। स्थानीय 15 जोडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें बड़ी 3-3 जोडिय़ों ने कुश्ती का प्रदर्शन कर अपने हुनर दिखाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनय साहू डायरेक्टर सतपुरा एडवेंचर क्लब एवं विशिष्ट अतिथि महेश कनौजिया पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद पचमढ़ी, व विंदर रहे। पहलवानों में पचमढ़ी के वरिष्ठ पहलवान रामप्रसाद वंशकार, ओम प्रकाश गुप्ता, कुंजी पहलवा, जगदीश पहलवान, गुलाब पहलवान, नारायण यादव, ओपी साहू , शरद गुप्ता, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, अलीम खान, चंद्रकांत अग्रवाल, हनीफ कुरैशी, मोहन साहू, मुस्तन खान, असरार खान, सुरेंद्र बान व जावेद कुरेशी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
…….
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो