scriptजिले के 200 गांवों में तैयार होंगे 108 एंबुलेंस वालेंटियर्स, जान बचाने में होंगे मददगार | 108 ambulance volunteers ready to save lives in 200 villages of distri | Patrika News

जिले के 200 गांवों में तैयार होंगे 108 एंबुलेंस वालेंटियर्स, जान बचाने में होंगे मददगार

locationहोशंगाबादPublished: Apr 04, 2019 12:23:10 pm

Submitted by:

Rahul Saran

होशंगाबाद जिले में 5 अप्रैल से शुरू होगा काम

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में DM के फोन करने पर भी समय से नहीं पहुंची 108 एम्बुलेंस

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में DM के फोन करने पर भी समय से नहीं पहुंची 108 एम्बुलेंस

राहुल शरण, होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले के करीब दो सौ गांव ऐसे हैं जहां रहने वाले लोगों को इमरजेंसी में 108 एंबुलेंस सुविधा लेने का तरीका ही नही मालूम है। इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाने से अब तक कई गंभीर मरीज अथवा हादसों में घायल हुए लोगों की जान भी जा चुकी हैं।108 एंबुलेस सिस्टम की मॉनीटरिंग करने वाले जिला प्रबंधन ने कॉल सेंटर से मिली डाटा शीट से इन गांवों को चिन्हित किया है। अब इन गांवों में जरुरतमंद लोगों को इमरजेंसी में 108 एंबुलेंस की सेवाएं दिलाने के लिए वालेंटियर्स तैयार होंगे जो आवश्यकता पडऩे पर उन गांवों में समय पर सुविधा दिलाकर जान बचाने में मददगार साबित होंगे।
1-1 कॉल वाले गांवों पर फोकस

जिले के चिन्हित 200 गांवों में 108 एंबुलेंस वालेंटियर्स बनाने का काम अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगा। यह वे गांव हैं जहां से केवल एक-एक बार ही एंबुलेंस के कॉल सेंटर पर सुविधा मांगी गई है। इन गांवों में वहां के सरपंच अथवा सक्रिय युवाओं को वालेंटियर्स बनाया जाएगा। इन वालेंटियर्स के साथ ही उन गांवों के लोगों को 108 एंबुलेंस की सेवा लेने के तरीके भी बताए जाएंगे। वहीं सुविधा देने के एवज में राशि मांगने की शिकायत कहां होगी, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। इन सभी वालेंटियर्स को समय-समय पर सम्मानित भी किया जाएगा।
जिले में हैं 16 वाहन

जिले में कुल 16 वाहन हैं। इनमें 10 वाहन 108 एंबुलेंस के हैं और 16 वाहन जननी एक्सप्रेस हैं। इन वाहनों में होशंगाबाद शहर के लिए 2, इटारसी 1, केसला 1, सिवनी मालवा 1, बाबई 1, सोहागपुर 1, पिपरिया 1, बनखेड़ी 1 और पचमढ़ी में 1 एंबुलेंस उपलब्ध है। जननी एक्सप्रेस वाहनों को भी जिले में जरुरत के हिसाब से दिया गया है।जिले से प्रतिमाह 1200 कॉलहोशंगाबाद जिले से कंपनी के कॉल सेंटर पर करीबन 1200 कॉल हर महीने होते हैं। जो सीधे कंपनी के कॉल सेंटर में दर्ज होते हैं। इनमें बनखेड़ी, पिपरिया,सोहागपुर, सिवनी मालवा, होशंगाबाद औ इटारसी से सबसे ज्यादा मामले आते हैं। वहीं आदिवासी ब्लॉक केसला और पचमढ़ी से बहुत ही कम मामले 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर पर दर्ज होते हैं। 108 एंबुलेंस सिस्टम का जिला प्रबंधन इस सुविधा को ज्यादा से ज्यादा लोगों से जोडऩे के लिए नए-नए प्रयोग कर रहा है।
प्रतिमाह औसतन केसों पर नजर

होशंगाबाद-150

इटारसी-140

सिवनी मालवा-130

पिपरिया- 150

सोहागपुर-130

बनखेड़ी-150

केसला-110

पचमढ़ी-60

किसने क्या कहा

हमने जिले में 200 गांवों को चिन्हित किया है जहां पर वालेंटियर्स तैयार करेंगे। इसकी वजह यह है कि उन गांवों से महज एक-एक बार ही कॉल आई है। इससे वहां के जरुरतमंद लोगों को निशुल्क इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। अप्रैल से वालेंटियर्स बनाने के प्रोजेक्ट पर काम चालू हो जाएगा।
भरत पालीवाल, जिला प्रभारी 108 एंबुलेंस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो