scriptसचिव सस्पेंड, रोजगार सहायक बर्खास्त और महिला से छिनेगी सरपंची | 15 lakh corruption in Panchayat | Patrika News

सचिव सस्पेंड, रोजगार सहायक बर्खास्त और महिला से छिनेगी सरपंची

locationहोशंगाबादPublished: Jan 20, 2019 02:07:58 pm

Submitted by:

sandeep nayak

कांद्राखेड़ी पंचायत में हुआ 15 लाख का घोटाला, होगी एफआइआर, सरपंच को धारा 92 व 40 का नोटिस, होगी वसूली

होशंगाबाद। पंद्रह लाख के गबन के मामले में कांद्राखेड़ी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को बर्खास्त और सचिव को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही महिला सरपंच को नोटिस जारी कर कहा गया है कि क्यों न आपसे सरपंची छीन ली जाए। उनके जवाब के बाद धारा 92 एवं 40 के तहत आगे की कार्रवाई होगी। सरपंच को पद से हटाने के साथ ही सरपंच-सचिव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।

यह थी शिकायत

जिला पंचायत सदस्य अनुराधा पटेल ने गड़बडिय़ों की शिकायत की थी। जिसकी जांच खंड पंचायत अधिकारी एनके मीना से करवाई गई। जांच के समय अन्य शिकायतकर्ता में उप सरपंच अजीत सराठे, पंचगण सहित मोहन पटेल आदि मौजूद रहे। जांच में दो आर्थिक गड़बडिय़ां 9 लाख 46 हजार 22 रुपए एवं 5 लाख 88 हजार 849 रुपए की सही पाईं गई। गबन के लिए सचिव, रोजगार सहायक व सरपंच को भी दोषी पाया गया है।

कैसी-कैसी गड़बडिय़ां
-90 मीटर सीसी रोड के निर्माण किए बिना डेढ़ लाख की राशि निकाल ली।

– 92 हजार 754 रुपए खर्च कर 50 मीटर, 95 हजार 500 रुपए में ३५ मीटर और 1 लाख 5 हजार 99 रुपए खर्च 45 मीटर सीसी
-150 मीटर पक्की नाली पूर्व की पक्की नाली को तोड़कर बनाई और 79 हजार 837 रुपए खर्च किए। एक जगह बिना नाली बनाएं 15 हजार रुपए निकाल लिए।
-हथेड़ नदी के किनारे भाग-एक में बिना पौधे लगाए 37 हजार 492 रुपए, भाग-दो में 38 हजार 524 रुपए, भाग-तीन में 38 हजार 524 रुपए, व भाग-चार में 4 हजार 162 रुपए आहरित कर लिए।
े-शांतिधाम के घटिया निर्माण में 1 लाख 76 हजार 178 रुपए खर्च दर्शाया। जबकि टीन शेड गिर गया। पिल्लर टूट गए, फ्लोर का काम अधूरा है।
-पेट्रोलपंप से हरदा मेनरोडतक वृक्षारोपण किए बिना ही 74 हजार 48 रुपए आहरित कर लिए गए।
-हथेड़ नदी के पास खेल मैदान पर बिना वृक्षारोपण किए 54 हजार 760 रुपए आहरित कर लिए गए।

पंचों के फर्जी दस्तखत से भी 5.42 लाख का गबन
पंचों के फर्जी दस्तखत कर प्रस्ताव पारित कर अनाधिकृत रुप से निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी की। पंच परमेश्वर- 14 वे वित्त आयोग योजना में 2 लाख 94 हजार 880 रुपए एवं मनरेगा में पशु शेड निर्माण में 1 लाख 19 हजार 139 रुपए व वृक्षारोपण में 1 लाख 28 हजार 808 रुपए इस प्रकार कुल 5 लाख 42 हजार 827 रुपए की गंभीर वित्तीय गड़बड़ी व शासकीय राशि का दुरुपयोग पाया गया है।

इनका कहना है….

जांच में वर्ष 2017-18 के निर्माण कार्यों में करीब 15 लाख रुपए का गबन पाया गया है। सचिव को सस्पेंड, रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त की जाकर सरपंच को भी धारा 92 व 40 का नोटिस दिया गया है। वसूली की कार्रवाई के साथ एफआईआर भी कराई जाएगी।
-पीसी शर्मा, सीईओ जिला पंचायत होशंगाबाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो