scriptयह 16 ट्रेन एक माह तक रहेंगी रद्द, कुछ के रूट भी बदले, देखें पूरी लिस्ट | 16 trains canceled for one month | Patrika News

यह 16 ट्रेन एक माह तक रहेंगी रद्द, कुछ के रूट भी बदले, देखें पूरी लिस्ट

locationहोशंगाबादPublished: Jul 27, 2019 11:36:37 am

Submitted by:

sandeep nayak

जबलपुर रेलवे स्टेशन की रीमॉडलिंग के चलते की गई रद्द

Train News khandwa

Train News khandwa

इटारसी। जबलपुर रेलवे स्टेशन की रीमॉडलिंग के चलते प्री इंटर लॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रेलवे ने जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में परिवर्तन किया है। इसके लिए रेलवे ने जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य १६ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। वहीं ६ ट्रेनों को आंशिक निरस्त व ५ ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया है। पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया कि रेलवे की यह व्यवस्था २८ जुलाई से लागू होगी। एक माह तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
निरस्त रहेंगी ये ट्रेन : हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 जुलाई से 27 अगस्त, इटारसी-कटनी एक्सप्रेस 29 जुलाई से 27 अगस्त तक, भुसावल-कटनी पैसेंजर 29 जुलाई से 27 अगस्त, इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर 28 जुलाई से 27 अगस्त तक, कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस 28 जुलाई से 26 अगस्त तक, पटना-बान्द्रा एक्सप्रेस 1 अगस्त से 22 अगस्त तक, कोल्हापुर-धनबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 1, 8, 15 और 22 अगस्त, धनबाद-कोल्हापुर सा. एक्सप्रेस 29 जुलाई, 5, 12, 19 और 26 अगस्त, पटना-पूर्णा जंक्शन साप्ता. 28 जुलाई, 4, 11, 18 और 25 अगस्त, पूर्णा-पटना साप्ता. एक्सप्रेस 2,9, 16 और 23 अगस्त, सिंकदराबाद-रक्सौल सा. एक्सप्रेस 30 जुलाई, 6, 13 और 20 अगस्त, रक्सौल-सिंकदराबाद सा. एक्सप्रेस 2, 9, 16 व 23 अगस्त तक रद्द रही।

मदनमहल तक जाएंगी ये टे्रन : हबीबंगज-जबलपुर इंटरसिंटी 29 जुलाई से 27 अगस्त तक, श्रीधाम एक्सप्रेस 28 जुलाई से 26 अगस्त तक, इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 2८ जुलाई से २६ अगस्त तक,
इन ट्रेनों के बदले रूट : लोतिट -जयनगर एक्स.खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी-मानिकपुर होकर, अहमदाबाद-दरभंगा एक्स.खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी-मानिकपुर होकर चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो