पुलिस ने गांजा समेत वाहन को किया जब्त
बनखेड़ी. जिले के बनखेड़ी पुलिस ने चार पहिया वाहन को पकड़कर बीती शाम को 3 किलो गांजा जब्त किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार शाम 4.30 बजे शाम बाचावानी और कुर्सीढाना के बीच पुलिया के पास से जायलो एमपी 04 सीएफ 7010 से 3 किलो गांजे के साथ आरोपी पिपरिया के राज पिता मानकलाल साहू को धर दबोचा। पुलिस ने शाम को 4.30 बजे आरोपी को पकड़ा, लेकिन कार्रवाई देर रात 12 बजे के बाद की गई 7 तीन किलो गांजे की कार्रवाई की कीमत 30 हजार रुपये बताई गई है। जिस पर एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश कर दिया है। पुलिस ने पूरी कार्रवाई में यह नहीं बताया कि आरोपी गांजा कहां से ला रहा था और कहां ले जा रहा था। टीआई श्रीनाथ झरबड़े ने बताया कि वाहन एक ही व्यक्ति था। मामले की जांच जारी है।
तलवार के साथ दो युवक गिरफ्तार
पिपरिया. दो युवक को अलग- अलग स्थानों से तलवार के साथ मंगलवारा पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कोर्ट पेश किया। की मंगलवारा एएसआई गणेश राय ने बताया कि कस्तूरबा वार्ड में प्रिंस उर्फ पुष्पक पिता मुन्ना लाल कहार 22 वर्ष एबीसी क्वाटर के पास अवैध रूप से तलवार को अपने पास रखकर घूम रहा था। वहीं किशन विश्वकर्मा पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा 24 वर्ष जय बजरंग कॉलोनी हथवांस को अब्दुल्ला मार्केट में एक लोहे की तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बनखेड़ी. जिले के बनखेड़ी पुलिस ने चार पहिया वाहन को पकड़कर बीती शाम को 3 किलो गांजा जब्त किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार शाम 4.30 बजे शाम बाचावानी और कुर्सीढाना के बीच पुलिया के पास से जायलो एमपी 04 सीएफ 7010 से 3 किलो गांजे के साथ आरोपी पिपरिया के राज पिता मानकलाल साहू को धर दबोचा। पुलिस ने शाम को 4.30 बजे आरोपी को पकड़ा, लेकिन कार्रवाई देर रात 12 बजे के बाद की गई 7 तीन किलो गांजे की कार्रवाई की कीमत 30 हजार रुपये बताई गई है। जिस पर एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश कर दिया है। पुलिस ने पूरी कार्रवाई में यह नहीं बताया कि आरोपी गांजा कहां से ला रहा था और कहां ले जा रहा था। टीआई श्रीनाथ झरबड़े ने बताया कि वाहन एक ही व्यक्ति था। मामले की जांच जारी है।
तलवार के साथ दो युवक गिरफ्तार
पिपरिया. दो युवक को अलग- अलग स्थानों से तलवार के साथ मंगलवारा पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कोर्ट पेश किया। की मंगलवारा एएसआई गणेश राय ने बताया कि कस्तूरबा वार्ड में प्रिंस उर्फ पुष्पक पिता मुन्ना लाल कहार 22 वर्ष एबीसी क्वाटर के पास अवैध रूप से तलवार को अपने पास रखकर घूम रहा था। वहीं किशन विश्वकर्मा पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा 24 वर्ष जय बजरंग कॉलोनी हथवांस को अब्दुल्ला मार्केट में एक लोहे की तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया है।