script

2014 लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड टूटा, बीजेपी प्रत्याशी 3 लाख 64 हजार 989 मतों से आगे

locationहोशंगाबादPublished: May 23, 2019 01:51:02 pm

Submitted by:

poonam soni

patrika.com पर देखिए कौन प्रत्याशी सबसे आगे

election

2014 लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड टूटा, बीजेपी प्रत्याशी 3 लाख 64 हजार 989 मतों से आगे

होशंगाबाद। लोकसभा चुनाव की मतगणना चल रही है। लगातार शुरूआत से ही बीजेपी प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह एक लाख मतो से कांग्रेसी प्रत्याशी शैलेन्द्र दिवान सिंह से आगे चल रहे हैं। 2014 की लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह अपने ही रिकॉर्ड तोडऩे में अग्रसर रहे। पिछले बार यह 3 लाख 90 हजार से जीते थे। वही इस बार अभी 13वें राउंड मेंं ही पिछले लोकसभा का रिकॉर्ड तोड कर आगे निकल गए। बता दें कि इस बार 3 लाख 64 हजार 989 मतों से आगे चल रहे हैं।
Live Update…

11.58 बजे -बीजेपी प्रत्याशी उदयप्रताप सिंह 2 लाख 8 हजार 357 मतों से आगे

बीजेपी के उदयप्रताप को 3 लाख 34 हजार 839 और कांग्रेस के शैलेंद्र को 1 लाख 26 हजार 482 मत मिले
11.48 बजे – राउंड 5
भाजपा 2,13,890
कांग्रेस 83905
बीएसपी 3098
भाजपा 129985 से आगे

होशंगाबाद अपडेट 11.22बजे

भाजपा 169618
कांग्रेस 66829
बीएसपी 3098
भाजपा 102789 से आगे

होशंगाबाद अपडेट 12.22 बजे
भाजपा 259139
कांग्रेस 101329
बीएसपी 4475
भाजपा 157810 से आगे
7th राउंड

होशंगाबादअपडेट 12.48बजे

भाजपा 305272
कांग्रेस 117327
बीएसपी 5125
भाजपा 187945 से आगे

8th राउंड

होशंगाबादअपडेट 12.55बजे
भाजपा 351495
कांग्रेस 132787
बीएसपी 5867
भाजपा 218708 से आगे

1.25 बजे- बीजेपी 3 लाख 41 हजार 520 से आगे
12.45- होशंगाबाद- बीजेपी के उदयप्रताप सिंह बीजेपी 3 लाख 24 हजार 557 से आगे मतों से आगे, बीजेपी के उदयप्रताप को 4 लाख 11 हजार 63 मत और कांग्रेस के शैलेंद्र को 1 लाख 50 हजार 410 मत मिले
11.35 बजे – मतगड़ना स्थल पर ड्यूटीय कर रहे अजय वर्मा की तबियत बिगड़ी। अस्पताल में किया गया भर्ती। उन्हें उल्टी हो रही थी।

11.26 बजे – बीजेपी के उदयप्रताप सिंह 1 लाख 61 हजार 606 मतों से आगे
बीजेपी प्रत्याशी उदयप्रताप को 2 लाख 57 हजार 491 मत और कांग्रेस के शैलेंद्र को 96 हजार 885 मत मिले
11.06 बजे- बीजेपी प्रत्याशी उदयप्रताप सिंह 1 लाख 33 हजार 983 मतों से आगे
बीजेपी के उदयप्रताप को 2 लाख 17 हजार 178 मत और कांग्रेस के शैलेंद्र को 83 हजार 195 मत मिले
10.58 बजे- बीजेपी प्रत्याशी उदयप्रताप सिंह 1 लाख 19 हजार 290 मतों से आगे, बीजेपी के उदयप्रताप को 1 लाख 94 हजार 290 कांग्रेस के शैलेंद्र को 75 हजार 655 मत मिले

10.45 बजे- मप्र में होशंगाबाद की भाजपा की लीड सबसे आगे
10.40 बजे- इधर कांग्रेस नेताओं ने सुबह करीब बजे मीडिया कछ के बाहर हंगामा किया। उन्होंने यहां से बाहरी नेताओं के लिए बाहर किया। साथ ही उन्होंने कवरेज में बाधा उत्पन्न की।

10.29 बजे- बीजेपी प्रत्याशी उदयप्रताप सिंह 83 हजार 700 मतों से आगे, उदयप्रताप सिंह को 1 लाख 37 हजार 923 मत, कांग्रेस के शैलेंद्र को 54 हजार223 मत मिले
10.25 बजे- बीजेपी प्रत्याशी उदयप्रताप सिंह 72 हजार 692 मतों से आगे
बीजेपी प्रत्याशी उदयप्रताप को 1 लाख 17 हजार 621 मत और कांग्रेस के शैलेंद्र को 44 हजार 939 मत मिले

10.07 बजे- कांग्रेस नेताओं ने किया हंगामा , कर रहे थे कवरेज में बाधा , हार पर उतारने लगे खीज
10.05 बजे- होशंगाबाद के मतगणना केंद्र के मीडिया ककछ में हंगामा बहस बाहरी लोगों नेताओ को किया बाहर

10.00 बजे- बीजेपी के उदयप्रताप 55 हजार605 मतों से आगे, बीजेपी के उदयप्रताप को 90 हजार 578 और कांग्रेस के शैलेंद्र को 34 हजार 973 मत
09.46 बजे- बीजेपी प्रत्याशी उदयप्रताप सिंह 34 हजार 451 मतों से आगे
बीजेपी के उदयप्रताप को 53 हजार 394 मत और कांग्रेस के शैलेंद्र सिंह को 18 हजार 943 मत मिले
09.45 बजे- होशंगाबाद लोकसभा से भाजपा के उदयप्रताप सिंह 30 हजार 260 मतों से आगे
बीजेपी प्रत्याशी उदयप्रताप को 47 हजार 557 और कांग्रेस के शैलेंद्र सिंह को 17 हजार 297 मत मिले
09. 33 बजे- नरसिंहपुरहोशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में नरसिंहपुर जिले की 3 विधानसभाओं में राव उदय प्रताप सिंह भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस के दीवान शैलेंद्र सिंह से 3000 से ज्यादा वोट से आगे पहले राउंड में
09.30 बजे- सेंकेंड राउंड : होशंगाबाद विधानसभा से भाजपा 9 हजार 166 से आगे, संसदीय छेत्र से उदय प्रताप 20 हजार 200 से मतों से आगे।
9.15 बजे- सिवनी मालवा राउंड 2 : बीजेपी 11181 और कांग्रेस 3448 मत मिले
9.00बजे- अभी 7 विधानसभा की स्थिति होशंगाबाद विधानसभा की पहले चक्र की मतगणना शामिल नहीं, होशंगाबाद के सिवनीमालवा का पहला राउंड
8.45बजे- होशंगाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी उदयप्रताप सिंह पहले चक्र की मतगणना में करीब 16 हजार मतों से आगे चल रहे।
7.30 बजे- मतगणना स्थल पर अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी।
7.00 बजे- मतगणना स्थल पर कार्यकर्ताओं की भीड़।

ट्रेंडिंग वीडियो