script25 हजार ट्रैकमैनों की जान को हो सकता था खतरा, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर | 25 thousand trackmen could have been threatened, read full news | Patrika News

25 हजार ट्रैकमैनों की जान को हो सकता था खतरा, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

locationहोशंगाबादPublished: Apr 09, 2020 03:00:14 pm

Submitted by:

poonam soni

25 हजार ट्रैकमैनों की जान को हो सकता था खतरा, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

25 हजार ट्रैकमैनों की जान को हो सकता था खतरा, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

25 हजार ट्रैकमैनों की जान को हो सकता था खतरा, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

इटारसी. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच जबलपुर जोन के इंजीनियरिंग विभाग के एक आदेश ने रेलवे ट्रैकमैनों की चिंता बढ़ा रखी थी। बताया जाता है कि आदेश में सभी ट्रैकमैनों से एकसाथ ड््यूटी कराने की बात कही गई थी मगर विरोध के चलते इस आदेश को वापस ले लिया गया है। इस आदेश के वापस होने से जोन के 25 हजार ट्रेकमैनों की बढ़ी चिंता दूर हो गई है।

ट्रैकमैनों की बड़ी थी बैचेनी
इस आदेश में कहा गया था कि ट्रैकमैनों की ड्यूटी अब फुल स्ट्रेंथ में यानी पूरी संख्या में लगाई जाएगी। पीसीई के इस आदेश ने इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, हरदा सहित पूरे भोपाल मंडल के साथ जबलपुर और कोटा मंडल के टै्रकमैनों में बेचैनी बढ़ा दी थी जिसके बाद सभी जगह पर इसका विरोध हो रहा था।

अब एक दिन छोड़कर लगेगी ड्यूटी
उक्त आदेश के वापस होने के बाद अब ट्रैकमैनों की ड्यूटी का सिस्टम बदल जाएगा। अब ट्रैकमैनों की ड्यूटी एक दिन छोड़कर लगेगी। इससे ना तो सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का उल्लंघन होगा और ना ही कर्मचारी एक-दूसरे के उपकरणों में हाथ लगाएंंगे।
इस बारे में हमें भी पता चला है। वरिष्ठ कार्यालय से जो आदेश आएंगे उनका पालन किया जाएगा।
भुवनेश्वर त्रिपाठी, एडीईएन, इटारसी

कोरोना समस्या व कानूनी सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर
होशंगाबाद. कोरोना संक्रमण से प्रभावितों को सहायता के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा ने टोल फ्री 15100 जारी किया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंद्रेश कुमार खरे ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर कोरोना से संबंधित जिला, राज्य स्तर अथवा अन्य प्रांत संबंधी समस्याओं के अलावा न्यायालयीन सहायता हेतु संपर्क कर समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो