कमिश्नर एवं कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा जिले के यात्रियों को विशेष ट्रेन में जा रहे तीर्थ यात्रियो का कमिश्नर माल सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरियाम ने सभी यात्रियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग प्रमिला बाईकर शामिल रही।
तीर्थयात्रियों में हर्ष व्याप्त तीर्थयात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। सभी यात्रियों में हर्ष व्याप्त है। उनका कहना कि शासन की यह अच्छी योजना है इसके माध्यम से हमें बुढ़ापे में तीर्थ दर्शन का लाभ मिल रहा है।
यह बहुत ही अच्छी योजना है- कमल सिंह तोमर तीर्थ यात्रा पर जा रहे सिवनी मालवा के हिरनखेड़ा गांव का रहने वाले कमल सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह बहुत ही अच्छी योजना है जिसके कारण आज हमें तीर्थ दर्शन के लिए विशेष ट्रेन में जाने का मौका मिल रहा है। मेरी यही कामना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यशस्वी रहें खूब आगे बढ़े।
- तीर्थयात्रा पर जाने में बहुत अच्छा लग रहा है-मनोज कुरेले सोहागपुर के मातापुरा निवासी मनोज कुरेले ने कहा कि मेरी बहुत इच्छा थी कि सोमनाथ के दर्शन करने जाऊं लेकिन ऐसा सोभाग्य नहीं मिल पा रहा था। यह सोभाग्य प्रदेश की सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्राप्त हो रहा है। हम उन्हें पूरे दिल से साधुवाद देते हैं उन्होंने बुजुर्गों के लिए ऐसी योजना बनाई है।
- तीर्थदर्शन की इच्छा पूरी हो रही है- लक्ष्मीनारायण मालवीय रसूलिया नर्मदापुरम के निवासी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि जैसे ही हमें मालुम हुआ कि तीर्थदर्शन योजना फिर से शुरू हो रही है। तो हमारी बहुत इच्छा थी कि हम भी तीर्थदर्शन के लिए जाएं बहुत खुशी हो रही है कि हमें मौका मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को शासन की ओर से तीर्थदर्शन कराना सरकार की अच्छी सोच का परिणाम है।
-भगवान की कृपा और सरकार का सार्थक प्रयास है- जगदीश परसाई सोहागपुर के जगदीश परसाई ने कहा कि मैं तो यही कहूंगा के एक तो भगवान की कृपा से ही तीर्थदर्शन का लाभ मिलता है। साथ ही सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा जो सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं यह उसी का परिणाम है कि हम जैसे वरिष्ठ नागरिकों को एक साथ तीर्थदर्शन कराने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है।