scriptश्रीधाम, पातालकोट गोंडवाना के साथ सितंबर में निरस्त होंगी 28 ट्रेन | 28 trains to be canceled in September with Sridham, Patalkot Gondwana | Patrika News

श्रीधाम, पातालकोट गोंडवाना के साथ सितंबर में निरस्त होंगी 28 ट्रेन

locationहोशंगाबादPublished: Aug 26, 2019 06:53:17 pm

Submitted by:

yashwant janoriya

दिल्ली मंडल तुगलकाबाद-पलवल रेलखंड में चौथी रेल लाइन का होगा काम

train news

train news

इटारसी. उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर तुगलकाबाद-पलवल रेलखंड पर चौथी रेल लाईन का काम किया जा रहा है। इसके लिए नॉन इंटरलाकिंग से काम होगा। रेलवे ने सितंबर के पहले सप्ताह में यह काम काम करेगा। यही कारण है कि सितंबर के पहले सप्ताह में रेलवे ने जंक्शन से गुजरने वाली 28 ट्रेनों को निरस्त किया है। मंडल ने निरस्त ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। निरस्त होने वाली ट्रेन में श्रीधाम एक्सप्रेस, पातालकोट, मंगला लक्षद्वीप, झेलम एक्सप्रेस, गोंडवाना एकसप्रेस सहित अन्य टे्रन शामिल हैं।
कौन सी ट्रेन कब होगी निरस्त : 12191 श्रीधाम एक्सपे्रस 3, 5, 6, 7 व 8 सितंबर, 12192 श्रीधाम एक्सपे्रस 2, 4, 5, 6 व 7 सितंबर, 12618 मंगला लक्षदीप एक्सपे्रस 4, ६, ७ व ९ सितंबर, 12617 मंगला लक्षदीप एक्सपे्रस 1, 3, 4 व ६ सितंबर, 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सपे्रस ६ व ७ सितंबर, 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन एक्सपे्रस ४ व ५ सितंबर, 12410 गोंडवाना एक्सपे्रस 5 व ७ सितंबर, 12409 गोंडवाना एक्सपे्रस 7 व ९ सितंबर, 11078 झेलम एक्सपे्रस ८ सितंबर, 11077 झेलम एक्सपे्रस ६ सितंबर, 12628 कर्नाटक एक्सपे्रस 7 सितंबर, 12627 कर्नाटक एक्सपे्रस 5 सितंबर, 22458 हुजूर साहिब नादेड एक्सपे्रस 5 सितंबर, 22457 नादेड एक्सप्रेस 7 सितंबर, 14624 पातालकोट एक्सपे्रस 7 सितंबर, 14623 पातालकोट एक्सपे्रस 8 सितंबर, 12648 निजामुद्दीन-कोयम्बटूर एक्सपे्रस 4 सितंबर, 12647 कोयम्बटूर-निजामुद्दीन एक्सपे्रस 1 सितंबर, 12422 अमृतसर-हुजूर साहिब नादेड़ एक्सपे्रस 2 सितंबर, 12421 हुजूर साहिब नादेड-अमृतसर एक्सपे्रस 4 सितंबर, 12644 स्वर्णजयंती एक्सपे्रस 6 सितंबर, 12643 स्वर्णजयंती एक्सपे्रस 3 सितंबर, 12486 श्रीगंगा नगर-हुजूर साहिब नादेड़ एक्सपे्रस ३ सितंबर, 12485 हुजूर साहिब नादेड-श्रीगंगा नगर एक्सपे्रस ५ सितंबर, 12642 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सपे्रस 7 सितंबर, 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन एक्सपे्रस 4 सितंबर, 12406 निजामुद्दीन-भुसावल एक्सपे्रस 6 सितंबर, 12405 भुसावल-निजामुद्दीन एक्सपे्रस 8 सितंबर
इनका कहना है
दिल्ली मंडल में नॉन इंटरलॉङ्क्षकग से काम होना है। इस वजह से रेलवे ने मंडल से गुजरने वाली या मंडल से शुरू या खत्म होने वाली ट्रेनों को निरस्त किया है।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ

नागपुर रूट पर गई ट्रेन से उतरे यात्री, घायल
मंगला लक्षदीप एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट किया था। रेलवे ने इस ट्रेन को भुसावल रूट से न चलाकर नागपुर रूट से चलाया था। ट्रेन के नागपुर रूट की ओर रवाना होने के बाद जब जनरल कोच में सवार यात्रियों को सूचना मिली तो वे चलती ट्रेन से उतरने लगे। इस वजह से दोनों घायल हो गए। जुझारपुर यार्ड में बीट क्रमांक 16,17 पर तैनात आरक्षक भूपेंद्र कुमार को शनिवार रात पौने १२ बजे दो यात्री जिन को चोट लगी थी लाइन के किनारे आते मिले। पूछताछ करने पर पता चला की उक्त दोनों को मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस से थिविम जा रहे थे लेकिन उक्त ट्रेन नागपुर होते हुए एर्नाकुलम जा रही थी इस वजह से वे ट्रेन से उतर गए। एक यात्री का नाम उतराखंड निवासी 25 वर्षीय अंकित गोस्वामी था जो निजामुद्दीन से थिविम जा रहा था। दूसरा यात्री नैनिताल निवासी 19 वर्षीय दिनेश गुड्डा था। दोनों यात्रियों का उपचार करवाकर रेलवे ने दूसरी ट्रेन में उनकी व्यवस्था की।

ट्रेंडिंग वीडियो