script4496 मतदाता करेगें सात वार्डों के 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला | 4496 voters decide the fate of 22 candidates of seven wards | Patrika News

4496 मतदाता करेगें सात वार्डों के 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

locationहोशंगाबादPublished: Jul 12, 2018 01:20:56 pm

Submitted by:

govind chouhan

पचमढ़ी छावनी चुनाव की तैयारी तेज, 22 जुलाई को होगा मतदान चुनाव चिन्ह आवंटित, मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण

patrika

ईवीएम की जानकारी देते मास्टर्स ट्रेनर।

पिपरिया. दो साल से न्यायालय के आदेश से भंग पचमढ़ी छावनी परिषद बोर्ड के निर्वाचन की तैयारियां तेज हो गई है। रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर मतदान दल गठित कर दिए है। बुधवार को मतदान दलों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण देकर मतदान से सबंधित आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया।
पचमढ़ी छावनी परिषद के सात वार्डो के लिए 22 जुलाई को मतदान होगा। रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव के लिए आवंटित चुनाव चिन्ह की सूची उम्मीदवारों को दी है उम्मीदवार अपनी पसंद के चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव प्रचार में उतरेंगे। सात वार्डो के लिए 4496 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंग। पूर्व में 7 हजार से अधिक मतदाता थे लेकिन हाईकोर्ट के आदेश से अतिक्रमणकारी मतदाताओं को हटा कर चुनाव कराने के आदेश के तहत मतदाता सूची की छटनी हो गई है। राजनैतिक दलों में उम्मीदवारों को जिताने बैठके रणनीति का दौर शुरु हो गया है।
मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण
बुधवार को सात मतदान दलों को मास्टर ट्रेनर्स सतीश कुमार रमावत, बीआरसी पीके शर्मा, प्रधान पाठक राजेश साहू ने मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया। इवीएम मशीन, वीवीपेट पर्ची सहित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी।
ये रहेंग मतदान केंद्र
वार्ड क्रमांक 01 मातृशिशु कल्याण केंद्र, 02 छावनी प्राथमिक विद्यालय पचमढ़ी, 03 कस्तूरबा प्राथमिक शाला, 04 शासकीय महाविद्यालय, 05 अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल, 06 पीटीएस प्राथमिक शाला, 07 फॉरेन लेंग्वेंज विंग (साउथ) एईसी ट्रेनिंग कॉलेज एण्ड सेंटर (नियर ओल्ड सीआई ऑफिस ग्रेट,नियर टिथवाल कंपनी)

यह होगी वार्डों की स्थिति
वार्ड क्रं 01 से 03 अनारक्षित, क्रमांक 04 महिला अनारक्षित, 05 एससी आरक्षित, 06 एसटी आरक्षित, 07 अनारक्षित रहेगा।

कौन कहां से दल समर्थित उम्मीदवार
वार्ड भाजपा कांग्रेस आम आदमी
01 मनोज श्रीवास गोपाल काबरा रसीद खान
02 पवन जायसवाल पंकज जायसवाल गोविंद अग्रवाल
03 अजय चौधरी हुजैफा हुसैन शशांक साहू
04 ऊषा जायसवाल लक्ष्मी राय
05 सुनील कोरी प्रशांत सिहोते मोंटी
06 रितु परते सरिता सगाम
07 संजय लिडवानी दु्गे्रश तिवारी
निर्दलीय वार्ड 01 आरती शुक्ला अलीम कुरैशी, वार्ड 02 शिशिर राठी, वार्ड 05 शंकर खटीक वार्ड, 07 से रजनी उम्मीदवार है।
इनका कहना है
मतदान दल गठित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। चुनाव चिन्ह आवंटन हो गया है अन्य आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 22 जुलाई को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा मतदान के बाद मतगणना और परिणाम घोषित होंगे।
मदन सिंह रघुवंशी, रिटर्निंग अधिकारी, एसडीएम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो