scriptपांच ट्रेनें निरस्त, आधा दर्जन ट्रेनें चलीं लेट | 5 trains cancelled and 6 trains run delay by 2 hours to 12 hours | Patrika News

पांच ट्रेनें निरस्त, आधा दर्जन ट्रेनें चलीं लेट

locationहोशंगाबादPublished: Aug 31, 2017 09:09:00 pm

Submitted by:

Rahul Saran

मुंबई में बारिश और आसनगांव-वासिंद के बीच डिरेलमेंट का असरट्रेनें निरस्त और लेट होने से यात्रियों को होना पड़ा परेशान

itarsi junction, train detain, train cancel, passengers

itarsi junction, train detain, train cancel, passengers

इटारसी. मुंबई में तेज बरसात और आसनगांव-वासिंद स्टेशन के बीच हुए डिरेलमेंट ने ट्रेन रूट को बाधित कर दिया है। कई ट्रेनें जहां घंटों देरी से चल रही हैं वहीं कई ट्रेनें निरस्त भी चल रही हैं। गुरूवार को पांच ट्रेनें निरस्त रखीं गईं। इन ट्रेनों के निरस्त रहने से सैंकड़ों यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
मुंबई में बरसात और डिरेलमेंट ने यात्रियों के लिए तकलीफदेह हालात बना दिए हैं। मुंबई की तरफ से आने वाली कई ट्रेनों के निरस्त रहने से इटारसी जंक्शन पर भी उसका असर नजर आ रहा है। यात्रियों को ट्रेनें निरस्त और लेट होने से परेशान होना पड़ रहा है। टे्रनें नहीं होने से प्लेटफॉर्मों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

गुरूवार को यह ट्रेनें रहीं निरस्त
१३२०२ लोतिट-राजेंद्र नगर जनता
१२१६७ लोतिट-वाराणसी सुपर
१९३०५ इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस
११०६१ दरभंगा-लोतिट पवन एक्सप्रेस
११०५३ लोतिट-आजमगढ़ एक्सपे्रस


यह ट्रेनें चलीं लेट
१२३२२ मुंबई हावड़ा मेल- 12 घंटे
12१३७ मुंबई फिरोजपुर पंजाबमेल- 9 घंटे
१२५३३ लखनऊ मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस- 4 घंटे
11०५६ गोरखपुर-लोतिट गोदान एक्सपे्रस- 6 घंटे
११०७२ बनारस-लोतिट कामायनी एक्सप्रेस-३ घंटे
12१६६ बनारस-लोतिट रत्नागिरी एक्सप्रेस- 2 घंटे

इन टे्रनों को किया रीशेड्यूल
-१२१७१ लोतिट-हरिद्वार ट्रेन निर्धारित समय सुबह ७.५५ बजे की जगह दोपहर २.२० बजे चलेगी।
-१२१५३ लोतिट-हबीबगंज एक्सप्रेस निर्धारित समय शाम ४.२५ बजे की जगह रात ८.५० बजे चलेगी।
-१२३३६ लोतिट-भागलपुर एक्सप्रेस निर्धारित समय सुबह ८ बजे की जगह दोपहर 1.२० बजे चलेगी।

जमीन और चबूतरे पर डेरा
ट्रेनों की घंटों लेटलतीफी और निरस्त रहने के कारण स्टेशन पर उसका असर साफ नजर आ रहा है। स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर अब यात्रियों की भीड़ नहीं दिख रही है। भीड़ नहीं होने से सन्नाटा पसरा हुआ है। जिन यात्रियों की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं उन्होंने अनारक्षित टिकट बुकिंग कार्यालय को ही डेरा बना रखा है।

किसने क्या कहा
गुरूवार को पांच ट्रेनें निरस्त रहीं वहीं कुछ ट्रेनें देरी से भी चलीं। जब तक रूट क्लिअर नहीं हो जाता है तब तक ही इस तरह की दिक्कत होंगी। रूट क्लिअर होते ही ट्रेनों का संचालन पूर्ववत हो जाएगा।
एसके जैन, स्टेशन प्रबंधक इटारसी

अभी स्थिति अनुकूल नहीं हुई है इसलिए गुरूवार को भी कुछ ट्रेनें निरस्त रहीं और देरी से चलीं हैं। कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। जो शेड्यूल आया है वह हमने भोपाल मंडल के स्टेशनों पर फारवर्ड कर दिया है।
आईए सिद्दकी, जनसंपर्क अधिकारी भोपाल मंडल

ट्रेंडिंग वीडियो