script60 लाख यूनिट से रोशन हुई दीवाली, पढ़े पूरी खबर | 6 million units more electricity consumption this year | Patrika News

60 लाख यूनिट से रोशन हुई दीवाली, पढ़े पूरी खबर

locationहोशंगाबादPublished: Nov 13, 2018 12:23:46 pm

Submitted by:

poonam soni

होशंगाबाद ने 39 लाख और हरदा ने 20 लाख यूनिट रही बिजली की खपत

electricity

60 लाख यूनिट से रोशन हुई दीवाली, पढ़े पूरी खबर

होशंगाबाद. रोशनी का त्यौहार दीपोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दिन घर आंगन खूब रोशन हुए। यही कारण है कि दीपावली के दिन होशंगाबाद और हरदा जिले में करीब 60 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई है। यह खपत पिछले साल से 6 लाख यूनिट अधिक है।

पिछले साल से 6 लाख यूनिट खपत : बिजली विभाग के अनुसार गत वर्ष होशंगाबाद में 35 लाख 65 हजार यूनिट बिजली की खपत हुई थी, इसी तरह हरदा जिले में बिजली खपत का यह आंकडा 18 लाख 80 हजार यूनिट था। जो पिछले साल से अधिक है।
होशंगाबाद डीजीएम समीर शर्मा ने बताया कि होशंगाबाद और हरदा जिलों में इस दीपावली 60 लाख यूनिट से ज्यादा की बिजली जली है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल खपत बढ़ी है। सबसे अच्छी बात यह रही कि कहीं भी कोई बड़े या छोटे फॉल्ट की शिकायत नहीं आई।

3962000
यूनिट बिजली की खपत दर्ज की, होशंगाबाद जिले में नवंबर 2018 की दीपावली के दिन
2089000
यूनिट बिजली की खपत हरदा जिले में दर्ज हुई
उपभोक्ताओं पर नजर
होश्ंागाबाद जिले में घरेलू उपभोक्ता एक लाख 69 हजार 143
हरदा जिले में घरेलू उपभोक्ता 85 हजार 384
दोनों ही जिलों में कुल घरेलू उपभोक्ता दो लाख 81 हजार 527
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो