script

लापरवाही और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 73 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

locationहोशंगाबादPublished: Oct 11, 2019 01:02:12 pm

Submitted by:

poonam soni

जिले में 24232 लाइसेंस, सालभर में

 driving license canceled

driving license canceled

होशंगाबाद/ जिले में लापरवाही पूर्वक और शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में एक साल में 73 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए गए हैं। बावजूद न तो हादसों में कमी आ रही और न ही शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में। पुलिस भी इन मामलों में सख्ती न करते हुए चालानी कार्रवाई कर पल्ला झाड़ रही है। जिले में कुल 29 हजार 286 पंजीकृत वाहन हैं। गत सितंबर 2018 से लेकर चालू वर्ष के सितंबर 2019 तक एक वर्ष की अवधि में सभी प्रकार के वाहनों को चलाने के लिए 24 हजार 232 लाइसेंस जारी हुए हैं। लाइसेंस लेने के बाद भी अधिकांश लोग टै्रफिक व परिवहन नियमों का पालन नहीं करते हैं।
जिले में कुल पंजीकृत वाहनों की संख्या
(सितंबर 2018 से सितंबर 2019 तक)
बाइक-स्कूटी – 23739
कार वाहन – 1464
ऑटो रिक्शा – 537
टै्रक्टर वाहन – 3031
पिकअप – 324
ट्रक-डंपर – 30
एंबुलेंस – 13
हारर्वेस्टर – 23
टैक्सी वाहन – 50
बस वाहन – ०7
स्कूल बस – 70
कुल वाहन -29286
जिले में आरटीओ से जारी लाइसेंस
(सितंबर 2018 से सितंबर 2019 तक)
11561 लर्निंग
लाइसेंस पुरुषों के विभाग द्वारा बनाए गए
3404 लर्निंग
लाइसेंस महिलाओं के विभाग द्वारा बनाए गए
7408 स्थाई
लाइसेंस पुरुषों के विभाग द्वारा बनाए गए
1859 स्थाई
लाइसेंस महिलाओं के विभाग द्वारा बनाए गए
24232 लाइसेंस परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए
नहीं लग पा रहा दुर्घटनाओं पर अंकुश

पुलिस के पास शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए ब्रीथ एनालाइजर मौजूद हैं लेकिन इनका लंबे समय से उपयोग ही नहीं किया जा रहा है। जबकि शराब पीकर वाहन चलाने पर लाइसेंस निरस्ती का प्रावधान है।
हमारे पास जो भी पुलिस व कोर्ट से प्रकरण आते हैं उन वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाते हैं। अब तक 73 लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।
मनोज तेहनगुरिया, आरटीओ होशंगाबाद

समय-समय पर ब्रीथ एनालाइजर से जांच कर जो भी शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाते हैं उनका मेडिकल कराकर प्रकरण कोर्ट भेजे जाते हैं। दुर्घटनाओं के मामले में थाना प्रभारी से आरटीओ को प्रतिवेदन भेजकर लाइसेंस निरस्ती की प्रक्रिया होती है। सघन चैकिंग निरंतर की जाती है।
रमेशचंद्र गुप्ता, डीएसपी टै्रफिक होशंगाबाद

ट्रेंडिंग वीडियो