scriptपांच दिन बाद मिली कड़ाके की ठंड से राहत, निकली धूप | After five days, there was relief from the severe cold, the sun came | Patrika News

पांच दिन बाद मिली कड़ाके की ठंड से राहत, निकली धूप

locationहोशंगाबादPublished: Jan 19, 2022 12:51:29 pm

Submitted by:

devendra awadhiya

-देर रात से लेकर अलसुबह तक छा रहा कोहरा-धुंध

पांच दिन बाद मिली कड़ाके की ठंड से राहत, निकली धूप

पांच दिन बाद मिली कड़ाके की ठंड से राहत, निकली धूप

होशंगाबाद. बीते पांच दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से मंगलवार को धूप निकलने से कोहरा छटते ही लोगों को ठिठुरन से काफी राहत मिल गई। जनजीवन अब फिर से पटरी पर लौट रहा है। तड़के सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता की कमी बनी हुई है। इस दौरान मॉर्निंग वॉक और वाहनों की आवाजाही में कुछ घंटे दिक्कतें आ रही है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को तापमान में हल्की बढ़त भी दर्ज हुई। पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान (रात का) 7.0 डिग्री, होशंगाबाद का 12.0 एवं बैतूल का 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। लोगों को पांच दिन बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए। दिन का अधिकतम तापमान होशंगाबाद में 26.7, पचमढ़ी में 26.6 एवं बैतूल में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। धूप निकलने से फसलों पर कीट प्रकोप की संभावनाएं कम होने की उम्मीद जताई गई है।

होशंगाबाद के तापमान की स्थिति
दिनांक – न्यूनतम – अधिकतम
18 जनवरी: 12.0 : 26.7
17 जनवरी : 10.3 : 24.3
16 जनवरी : 11.0 : 21.0
15 जनवरी : 12.6 : 23.7
14 जनवरी : 13.6 : 24.4
13 जनवरी : 10.9 : 23.0
12 जनवरी : 12.0 : 23.2

पचमढ़ी के तापमान की स्थिति
दिनांक – न्यूनतम – अधिकतम
18 जनवरी : 7.0 : 26.6
17 जनवरी : 6.5 : 21.6
16 जनवरी : 5.4 : 22.2
15 जनवरी : 10.5 : 17.5
14 जनवरी : 10.2 : 15.6
13 जनवरी : 6.0 : 23.0
12 जनवरी : 7.2 : 16.2

इनका कहना है…
होशंगाबाद संभाग के तीनों जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा। सुबह के समय हल्का मध्यम कोहरा छाया रहा। आगामी चौबीस घंटों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावनाएं हैं, लेकिन मौसम में ठंडक बनी रहेगी।
-वीरेंद्र यादव, मौसम वैज्ञानिक होशंगाबाद
……
बाबई में मारपीट के चार केस दर्ज
होशंगाबाद. बाबई में मारपीट की चार घटनाएं पुलिस ने दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि तालाब मोहल्ला में सुग्रीव पिता राममोहन कहार (27) के साथ प्रेम पिता मोहन कहार, दौलत अहिरवार, मनीष अहिरवार ने मिलकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। आरा मशीन के पास राजेश पिता गेंदीलाल पटेल (28) निवासी सिलारी कला के साथ श्रवण चौरे, भोला कीर निवासी सांगाखेड़ा कला ने मारपीट की। ग्राम आरी में सुलोचना पति दिनेश कैथवास (30) के साथ आशा पति सुंदर लाल पासी ने मारपीट की। आवास कॉलोनी में छोटू पिता ईमर कहार (27) के साथ बड्डे पिता ईमर कहार (27) ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
………………
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो