scriptभुगतान के लिए चक्कर लगा रहे एजेंट, निवेशक बना रहे दबाव | Agents circling for payment, investors are creating pressure | Patrika News

भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे एजेंट, निवेशक बना रहे दबाव

locationहोशंगाबादPublished: Oct 15, 2021 09:23:20 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे एजेंट, निवेशक बना रहे दबाव

note.jpg

vaccination

भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे एजेंट, निवेशक बना रहे दबाव
इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित सहारा इंडिया के रीजनल कार्यालय में मंगलवार को एजेंटों ने हंगामा कर दिया। निवेशकों का भुगतान नहीं करने की वजह से एजेंट परेशान हो रहे हैं। एजेंट अपने मामलों का निपटारा कराने के लिए रीजनल कार्यालय आए थे, लेकिन यहां कोई भी अधिकारी नहीं था। पिपरिया ब्रांच के एजेंट उत्तम कुमार ने बताया कि वे सहारा इंडिया में पिछले २० साल से काम कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों से भुगतान नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से निवेशक दबा बना रहे हैं। कुछ निवेशक तो मारने-पीटने व वाहन छुड़ाने तक की धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी भुगतान नहीं कर रही है। इसी वजह से चक्कर लगा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि सेबी में विवाद चल रहा है। जबकि कंपनी हमें गुमराह कर रही है। प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि निवेशकों का भुगतान कराया जाए।
भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे एजेंट, निवेशक बना रहे दबाव
इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित सहारा इंडिया के रीजनल कार्यालय में मंगलवार को एजेंटों ने हंगामा कर दिया। निवेशकों का भुगतान नहीं करने की वजह से एजेंट परेशान हो रहे हैं। एजेंट अपने मामलों का निपटारा कराने के लिए रीजनल कार्यालय आए थे, लेकिन यहां कोई भी अधिकारी नहीं था। पिपरिया ब्रांच के एजेंट उत्तम कुमार ने बताया कि वे सहारा इंडिया में पिछले २० साल से काम कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों से भुगतान नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से निवेशक दबा बना रहे हैं। कुछ निवेशक तो मारने-पीटने व वाहन छुड़ाने तक की धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी भुगतान नहीं कर रही है। इसी वजह से चक्कर लगा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि सेबी में विवाद चल रहा है। जबकि कंपनी हमें गुमराह कर रही है। प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि निवेशकों का भुगतान कराया जाए।
भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे एजेंट, निवेशक बना रहे दबाव
इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित सहारा इंडिया के रीजनल कार्यालय में मंगलवार को एजेंटों ने हंगामा कर दिया। निवेशकों का भुगतान नहीं करने की वजह से एजेंट परेशान हो रहे हैं। एजेंट अपने मामलों का निपटारा कराने के लिए रीजनल कार्यालय आए थे, लेकिन यहां कोई भी अधिकारी नहीं था। पिपरिया ब्रांच के एजेंट उत्तम कुमार ने बताया कि वे सहारा इंडिया में पिछले २० साल से काम कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों से भुगतान नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से निवेशक दबा बना रहे हैं। कुछ निवेशक तो मारने-पीटने व वाहन छुड़ाने तक की धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी भुगतान नहीं कर रही है। इसी वजह से चक्कर लगा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि सेबी में विवाद चल रहा है। जबकि कंपनी हमें गुमराह कर रही है। प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि निवेशकों का भुगतान कराया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो