scriptकिसानों से कृषि अधिकारी की अपील, अभी डीएपी एवं एनपीके उर्वरकों का उठाव करें, यूरिया की आवश्यकता 10 दिन बाद होगी! | Agriculture officer appeals to farmers, lift DAP and NPK fertilizers n | Patrika News

किसानों से कृषि अधिकारी की अपील, अभी डीएपी एवं एनपीके उर्वरकों का उठाव करें, यूरिया की आवश्यकता 10 दिन बाद होगी!

locationहोशंगाबादPublished: Nov 12, 2021 09:40:33 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

४ हजार मीट्रिक टन डीएपी की आई रैक, इटारसी, होशंगाबाद, बानापुरा बाबई में होगा वितरण

होशंगाबाद
जिले में गुरुवार को ४ जार ४८ मीट्रिक टन डीएपी का रैक आया है। जिससे इटारसी, होशंगाबाद, बानापुरा बाबई में खाद का भंडारण कराकर वितरण किया जाएगा। जिले के कृषि उपसंचालक जेआर डेहाऊ ने किसानों से अपील की है कि अभी वर्तमान में डीएपी एवं एनपीके उर्वरकों का उठाव करें। यूरिया की आवश्यकता 10 दिन बाद होगी। यूरिया उर्वरक की भी लगातार आपूर्ति हो रही है।
जिले में उर्वरकों की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ ने बताया कि पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले को 20388 मीट्रिक टन डीएपी, 30010 मीट्रिक टन यूरिया एवं 332 मीट्रिक टन एनपीके प्राप्त हुआ था। उसी अनुपात में इस वर्ष अभी तक जिले को 18731 मीट्रिक टन डीएपी, 31376 मीट्रिक टन यूरिया एवं 6736 मीट्रिक टन एनपीके प्राप्त हो चुका है। इस प्रकार जिले को अभी तक पिछले वर्ष उपलब्ध उर्वरक के बराबर उर्वरक प्राप्त हो चुका है। वर्तमान में सभी डबल लॉक केंद्रो पर यूरिया एवं डीएपी उपलब्ध है। वितरण का कार्य लगातार जारी है। आगामी 3 दिनों में एक रैक डीएपी पिपरिया एवं 2 रैक यूरिया जिले को प्राप्त होने की संभावना है।
किसानों से कृषि अधिकारी की अपील, अभी डीएपी एवं एनपीके उर्वरकों का उठाव करें, यूरिया की आवश्यकता 10 दिन बाद होगी!
-४ हजार मीट्रिक टन डीएपी की आई रैक, इटारसी, होशंगाबाद, बानापुरा बाबई में होगा वितरण
पत्रिका न्यूज नेटवर्क. होशंगाबाद
जिले में गुरुवार को ४ जार ४८ मीट्रिक टन डीएपी का रैक आया है। जिससे इटारसी, होशंगाबाद, बानापुरा बाबई में खाद का भंडारण कराकर वितरण किया जाएगा। जिले के कृषि उपसंचालक जेआर डेहाऊ ने किसानों से अपील की है कि अभी वर्तमान में डीएपी एवं एनपीके उर्वरकों का उठाव करें। यूरिया की आवश्यकता 10 दिन बाद होगी। यूरिया उर्वरक की भी लगातार आपूर्ति हो रही है।
जिले में उर्वरकों की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ ने बताया कि पिछले वर्ष आज दिनांक तक जिले को 20388 मीट्रिक टन डीएपी, 30010 मीट्रिक टन यूरिया एवं 332 मीट्रिक टन एनपीके प्राप्त हुआ था। उसी अनुपात में इस वर्ष अभी तक जिले को 18731 मीट्रिक टन डीएपी, 31376 मीट्रिक टन यूरिया एवं 6736 मीट्रिक टन एनपीके प्राप्त हो चुका है। इस प्रकार जिले को अभी तक पिछले वर्ष उपलब्ध उर्वरक के बराबर उर्वरक प्राप्त हो चुका है। वर्तमान में सभी डबल लॉक केंद्रो पर यूरिया एवं डीएपी उपलब्ध है। वितरण का कार्य लगातार जारी है। आगामी 3 दिनों में एक रैक डीएपी पिपरिया एवं 2 रैक यूरिया जिले को प्राप्त होने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो