अजब-गजब : इस बकरी के हैं दो मुंह, तीन कान और चार आंखें
साथ जन्मी दूसरी बकरी पूरी तरह सामान्य, देखने के लिए उमड़ पड़े लोग

महेन्द्रगांव। हम सभी जानते हैं कि बकरी का एक मुंह दो कान और दो आंखें होती हैं, लेकिन हरदा जिले में एक अनोखी बकरी ने जन्म लिया है। हरदा जिले के गांव दुलिया में रविवार को अनोखी बकरी ने जन्म लिया। सुबह करीब 10 बजे गांव के शोभाराम काशिव के यहां एक बकरी ने 2 बच्चों को जन्म दिया। ग्रामीण आशीष पाल ने बताया कि बकरी के बच्चों के जन्म के दौरान आश्चर्यजनक बात हुई। बकरी का एक बच्चा तो पूरी तरह ठीक था वहीं दूसरे बच्चे के दो मुंह थे। बकरी के इस बच्चे के गले में 2 मुंह जुड़े थे, साथ ही इसके 3 कान, 4 आंख भी थी। दो मुंह होने के कारण ग्रामीण इस बकरी को देख स्तब्ध रह गए। इस अजूबा को देखकर परिवारवाले भी दंग रह गए। बकरी के इस अजीब बच्चे की जैसे-जैसे गांव में खबर फैलती गई, उसे देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा होती गईं। इस अद्भुत दृश्य को देखकर कई लोगों ने इसे भगवान का रूप बताना भी शुरू कर दिया। बकरी के दो मुंहवाले बच्चे को देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा रहा। महेन्द्रगांव , दुलिया, मोहनपुर, चौकड़ी, खुटवाल, मगरधा, आमाखाल, दीपगांवखुर्द, धनकार सहित आसपास के कई गांवों से भी लोग बछड़े को देखने के लिए पहुंचे। यह बच्चा करीब 2 घंटे के बाद तक ही जीवित रहा। वहीं बकरी का दूसरा बच्चा अभी भी सुरक्षित है।
अब पाइए अपने शहर ( Hoshangabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज