मध्यप्रदेश की सभी बोर्ड परीक्षाएं रद्द, नई तारीखों का ऐलान हो सकता है मार्च के बाद
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए आदेश

होशंगाबाद। कोरोना वायरस को देखते हुए सभी जगह सावधानियां बरती जा रही है। साथ ही मध्यप्रदेश के सभी बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के आदेश जारी कर दिए है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने भी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए है। बता दें कि शेष रहे प्रश्नपत्रों को स्थगित कर दिया गया है। 20 से 31 मार्च के बीच होने वाले सारे प्रश्न पत्र स्थगित कर दिए गए हैं। इन प्रश्नपत्रों की तारीखों की घोषणा मार्च के बाद हो सकती है।
कॉलेज की भी परीक्षा स्थगित
उच्च शिक्षा विभाग ने भी परीक्षा स्थिगित करने के आदेश जारी कर दिए है। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय की सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इसमें सभी सरकारी, स्वशासी और निजी कालेजों की परीक्षाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं के लिए नए सिरे से बाद में तारीख घोषित की जाएगी। इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर 21 मार्च से शुरू होने वाले हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा के मूल्यांकन को भी स्थगित कर दिया गया है।
5वीं और 8वीं की परीक्षा भी स्थिगित
5वीं से 8वीं परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है। जिसमें 20 के बाद होने वाली परीक्षा स्थगितर कर दी गई है। 1 से 8 तक बच्चों को मासिक व अद्र्ध वार्षिक परीक्षा के आधार पर मूल्यांकन कर अगली कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Hoshangabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज