scriptनशे में धुत आर्मी जवान ने एसी कोच में किया हंगामा | Army jawan also disputes with coach attender | Patrika News

नशे में धुत आर्मी जवान ने एसी कोच में किया हंगामा

locationहोशंगाबादPublished: Apr 03, 2019 12:32:06 pm

Submitted by:

poonam soni

पठानकोट एक्सप्रेस के बी२ कोच में दिल्ली से चढ़ा था जवान

crime news

नशे में धुत आर्मी जवान ने एसी कोच में किया हंगामा

इटारसी. अमृतसर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जा रही 11058 पठानकोट एक्सप्रेस के बी२ कोच में मंगलवार को एक आर्मी जवान ने जमकर हंगामा किया। नशे में धुत आर्मी जवान मनीष सिंह दांगी विदिशा जिले के गुलाबगंज का निवासी है। वह जम्मू रेजीमेंट की 105वीं यूनिट में पदस्थ है। जवान के पास दिल्ली से भोपाल तक का टिकट था। वह बी२ कोच की 17 नंबर बर्थ पर सफर कर रहा था। भोपाल से दूसरे यात्री का आरक्षण था, लेकिन जवान ने उसे बैठने नहीं दिया। बाद में जब एसी कोच अटैंडरों ने हस्तक्षेप किया तो मामला बिगड़ गया। आर्मी जवान ने कोच अटैंडरों से भी विवाद किया। हबीवगंज से ट्रेन निकलने के बाद जवान ने अपना एक बेग ट्रेन से नीचे भी फेंक दिया। इसी बीच महिला यात्री ने आरपीएफ कंट्रोल रूम में शिकायत की। इसके बाद जंक्शन पर टे्रन के पहुंचते ही आरपीएफ व जीआरपी ने आर्मी जवान को ट्रेन से उतार लिया। हालांकि जवान रेलवे अधिकारियों, जीआरपी व आरपीएफ स्टाफ के साथ भी अभद्रता करता रहा। आरपीएफ ने जवान का मेडीकल कराया है।
दूसरे जवानों ने किया पीटने का प्रयास
जंक्शन के प्लेटफार्म ३ पर ट्रेन आकर रूकी। इसी बीच डिप्टी एसएस सहित आरपीएफ स्टाफ मौजूद था। पहले जवान को ट्रेन से उतरने को कहा गया तो उसने मना कर दिया। इसके बाद उसे बल के साथ उतारा तो वह स्टेशन पर भी हंगामा करने लगा। इस घटनाक्रम से ट्रेन में सवार दूसरे जवानों को गुस्सा आ गया। उन्होंने नशे में धुत जवान को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह उनसे भी अभद्रता करने लगा तो दूसरे जवानों से उसे पीटने का प्रयास किया। हालांकि आरपीएफ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और ट्रेन को रवाना किया गया।
आर्मी जवान का मेडीकल कराया गया है। एमओयू को सूचित किया गया है। जवान पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हीरा सिंह यादव, एएसआई, आरपीएफ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो