scriptघर बैठे बैंक में जमा हो जाएंगे पैसे, तीन मिनट में खुल जाएगा खाता, बस करना होगा यह छोटा सा काम | bank account opening online zero balance latest news | Patrika News

घर बैठे बैंक में जमा हो जाएंगे पैसे, तीन मिनट में खुल जाएगा खाता, बस करना होगा यह छोटा सा काम

locationहोशंगाबादPublished: Aug 31, 2018 12:38:19 pm

Submitted by:

sandeep nayak

इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक से मिलेगी सुविधा, अंगूठा लगाते ही जमा होंगे रुपए

deposit Rs 98 crore in bank accounts by mp government

deposit Rs 98 crore in bank accounts by mp government

होशंगाबाद। अब वह दिन दूर हुए जब बैंक में खाता खुलवाने के लिए कई दिनों तक बैंक के चक्कर लगाना पड़ते थे, इसके बाद पैसे जमा करने घंटे बैंक की लाइन में लगना पड़ता था। अब तीन मिनट में आपका खाता घर बैठे खुल जाएगा और अंगूठा लगाते ही आपका पैसा जमा हो जाएगा। यह सब मुमकिन होगा डाकघर की नई सुविधा इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक से। खाताधारकों के लिए उपडाक घर में इसका शुभारंभ किया जाएगा। इसके अंतगर्त पोस्टमैन एक कॉल पर आपके घर पहुंचेगा और तीन मिनट की कार्रवाही में बिना पर्ची के आपकी राशि जमा हो जाएगी। इसके लिए बस अंगूठा लगाना होगा। भुगतान ऑनलाइन रहेगा।
एक सितंबर दोपहर 2.30 बजे नर्मदा महाविद्यालय में योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक लाइव प्रोग्राम में योजना की जानकारी भी दी जाएगी। इसके बाद होशंगाबाद, हरदा, नरसिंहपुर संभाग के 1256 खाताधारकों को लाभ मिलेगा। इसका मोबाइल एप भी इसी दिन लांच हो सकता है। इसकी मदद से भी भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए पोस्टमैन को २२ डिवाइज दी गई हैं।

100 प्रकार के पैमेंट ऑनलाइन
मोबाइल एप से 100 प्रकार के पैमेंट ऑनलाइन होंगे। इसमें बिल भुगतान मोबाइल एवं डीटीएच रीचार्ज, बिजली, पानी एवं गैस बिल, के अलावा स्कूल एवं कॉलेज की फीस, अन्य प्रकार के रिचार्ज, छात्रवृत्ति, सब्सिडी, मनरेगा भुगतान, पेंशन, कल्याण लाभ शामिल हैं।

बैंक ऐसे करेगा काम

इसके लिए टोल-फ्री नंबर पर कॉल करना होगा या संबंधित पोस्टमैन को बताना होगा। पोस्टमैन आपके पास डिवाइस के साथ पहुंचेगा और अंगूठा लगाते आपका अकांउट आ जाएगा। खाता जीरो अकाउंट से खोला जाएगा। जमा करने वाली राशि पोस्टमैन को देना होगी। खाताधारक के अंगूठा लगाते ही आधार के जरिए पूरा डाटा सामने आ जाएगा। और प्रक्रिया पूरी होगी। पोस्टमैन व ग्रामीण क्षेत्र के डाक सेवक आईपीपीबी मोबाइल डिवाइस के माध्यम से नागरिकों के द्वार तक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

डाकघर की होशंगाबाद संभाग के 381 ब्रांच
प्रवर अधीक्षक डी.सी. भावसार ने बताया कि डाकघर की होशंगाबाद संभाग में 381 शाखाएं हैं, इनमे से केवल 15 शाखाओं में ऑनलाइन पैमेंट योजना की शुभारंभ होगा। योजना में होशंगाबाद, नरसिंहपुर, हरदा, हरदा आर एस, जवाहरगंज गाडरवाडा, सूरजगंज इटारसी, खुरपा, मूंगवानी, दांगीधाना, मकडाई, नंदरा, बालागांव, हासलपुर, गुनौरा, पांजराकला में शुभारंभ होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, विशिष्टि अतिथि सिवनीमालवा विधायक सरताज सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी उपस्थित होगें।

ट्रेंडिंग वीडियो