script

घर-घर पहुंचे सीएमओ, सुनीं समस्याएं, दिया निराकरण करने का आश्वासन

locationहोशंगाबादPublished: Oct 04, 2019 11:23:44 pm

Submitted by:

pradeep sahu

शहर सरकार आपके द्वार अभियान

घर-घर पहुंचे सीएमओ, सुनीं समस्याएं, दिया निराकरण करने का आश्वासन

घर-घर पहुंचे सीएमओ, सुनीं समस्याएं, दिया निराकरण करने का आश्वासन

सारनी. शहर सरकार आपके द्वार अभियान अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड नंबर 7, 8 और 9 के घरों-घर पहुंचकर खुद सीएमओ ने रहवासियों की समस्याएं सुनकर निराकरण का भरोसा दिलाया। खासबात यह रही कि निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष आशा भारती, उपाध्यक्ष भीमबहादुर थापा, वार्ड पार्षदों के अलावा नपा का अमला मौजूद रहा। सभी के समक्ष रहवासियों ने स्ट्रीट लाइट बंद रहने, नियमित साफ-सफाई नहीं होने, सड़क और नाली जैसी समस्याओं से नपा के अफसरों और पार्षदों को अवगत कराया। जीएस पांडे ने बताया सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक शहर सरकार आपके द्वार अभियान अंतर्गत नए समाज कल्याण केंद्र में शिविर का आयोजन किया। उन्होंने बताया सुबह 10:30 से दोपहर 1 बजे नपा के अफसरों और जनप्रतिनिधियों ने घरों-घर पहुंचकर समस्याएं सुनी। इसके बाद शिविर में बैठकर समस्याओं का निराकरण किया। शिविर में सबसे खासबात यह रही कि पहली बार सिटीजन एप्प के जरिए यानी की ई-नपा के तहत नगरीय क्षेत्र में चंद्रभान रघुवंशी द्वारा 2540 रुपए संपत्तिकर जमा किए। इस दौरान अनिल वराठे, शोभा राकेश सोनी, बंडू माकोड़े, मुख्य नपा अधिकारी सीके मेश्राम, नीतिन मीणा, योजना प्रभारी जीएस पांडे, राजस्व प्रभारी हितेश शाक्य समेत नपा का अमला उपस्थित रहा।

शहर सरकार आपके द्वार लगा रहे शिविर
मुलताई. शहर सरकार आपके द्वार एवं अंगीकार शिविर का आयोजन नगर के विभिन्न वार्डो में किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका द्वारा वार्डवासियों की समस्याएं सुनी जा रही है एवं उनका समाधान भी किया जा रहा है। साथ ही नगर पालिका द्वारा प्रदान की जा रही आनलाईन सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कि नगर पालिका को पेपरलेस बनाने के लिए नपा द्वारा विभिन्न सुविधाएं अब आनलाईन कर दी गई है। जिसमें लोगों को विभिन्न प्रकार के टैक्स एवं बिल भरने के लिए नगर पालिका आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि मोबाईल से आनलाईन विभिन्न करों का भुगतान किया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो