scriptशहीदों के नाम मध्यप्रदेश से शुरू हुई साइकिल यात्रा का बार्डर पर होगा समापन, यह है साइकिल सवार | Bicycle tour started from Madhya Pradesh to end at border | Patrika News

शहीदों के नाम मध्यप्रदेश से शुरू हुई साइकिल यात्रा का बार्डर पर होगा समापन, यह है साइकिल सवार

locationहोशंगाबादPublished: Aug 17, 2019 01:35:45 pm

Submitted by:

sandeep nayak

15 अगस्त को नागपुर से शुरू की थी यात्रा

Bicycle tour started from Madhya Pradesh to end at border

शहीदों के नाम मध्यप्रदेश से शुरू हुई साइकिल यात्रा का बार्डर पर होगा समापन, यह है साइकिल सवार

पिपरिया। हर कोई शहीदों को याद करने और उन्हे श्रद्बांजलि देने के लिए लगातार प्रयास करते हैं। ऐसा ही एक अनोखा काम किया है तीन युवकों ने। जिन्हे 6000 किमी की साइकिल यात्रा शुरू की है। यह यात्रा 15 अगस्त को नागपुर से शुरू की थी। शनिवार को 6000 किलोमीटर की साईकिल यात्रा पर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 3 साइकिल सवार अनेक राज्यों की यात्रा के लिए पिपरिया पहुंचे। पचमढ़ी बारिआम निवासी पर्वतारोही राकेश धुर्वे ने बताया देश के नाम अनाम शहीदों को समर्पित यह साइकिल यात्रा है। नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने अपने दो महाराष्ट्र के साइकिल यात्री भरत मलिक एवं रामेश्वर के साथ 15 अगस्त को नागपुर से साइकिल यात्रा पर निकले हैं
। नागपुर से पचमढ़ी पचमढ़ी से पिपरिया पिपरिया से दिल्ली मनाली रोहतांग लेह लद्दाख जम्मू कश्मीर सियाचिन बॉर्डर तक साइकिल से यात्रा पूर्ण करेंगे। रोजाना लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा साइकिल चलाकर पूरी की जाएगी। शनिवार को पचमढ़ी से पिपरिया पहुंचने पर पचमढ़ी रोड कैफिटेरिया में साइकिल यात्रियों का नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जायसवाल उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय पार्षद संतोष परते सहित स्थानीय नागरिकों ने पुष्प हार पहनाकर साइकिल सवारों का गर्मजोशी से स्वागत किया। संक्षिप्त प्रवास के बाद तीनों साइकिल यात्री दिल्ली की ओर रवाना हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो