जीजा के डर से 25 दिन चुप रही नाबालिग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोहागपुर थाना इलाके में रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग ने अपनी मां के साथ आकर थाने में जीजा के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि 26 अप्रैल को वो अपने घर पर अकेली थी तभी बड़ी बहन का पति (जीजा) घर आया और अकेला पाकर नाबालिग के साथ रेप किया। आरोपी जीजा ने रेप करने के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके कारण नाबालिग ने 25 दिनों तक किसी को भी जीजा की करतूत के बारे में नहीं बताया।
फौजी की पत्नी की आपबीती, कभी वो तो कभी उसका दोस्त नोंचते थे आबरू
बेटी के गुमशुम रहने पर जब मां ने एक दिन उसे विश्वास में लेकर उससे पूछताछ की तो नाबालिग जीजा की दरिंदगी के बारे में मां को बताया। बेटी के साथ हुई रेप की घटना का पता चलते ही मां बेटी को लेकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। आरोपी जीजा रायसेन जिले का रहने वाला है जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। फिलहाल आरोपी जीजा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।