ये हैं टै्रफिक सिस्टम के नजारे
एसपी ऑफिस तिराहा
-एसपी आफिस-टेलीफोन एक्सचेंज तिराहे पर शाम 4.10 बजे टै्रफिक का कोई भी जवान तैनात नहीं था। इस चौराहे से भोपाल तरफ, सेठानीघाट व सर्किट हाउस की सड़क जुड़ी हुई है। तीनों तरफ से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आती है। चौराहे के दोनों तरफ बनाए गए ऊंचे स्पीड ब्रेकर से यातायात नियंत्रित किया जा रहा है। वाहन चालक दचके खा रहे। बस स्टैंड से आनी वाली बसों पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती।
दृश्य दो: नेहरू पार्क तिराहा
-इस तिराहा पर सामने ही नेहरू पार्क है। यहां सुबह-शाम लोग वॉकिंग, फिटनेस व मनोरंजन के लिए परिवार के साथ आते हैं। यहीं से बसें भी निकलती है। इस तिराहे पर भी शाम के 4.15 बजे कोई टै्रफिक जवान तैनात दिखाई नहीं दिया।
दृश्य तीन: सर्किट हाउस तिराहा
-वीआईपी रोड को जोडऩे वाले सर्किट हाउस तिराहा वीआईपी आवागमन का मुख्य पाइंट है,लेकिन यहां भी टै्रफिक जवान तैनात नहीं रहते। शाम 4.20 बजे यहां कोई जवान ड्यूटी पर नहीं था। हांडा चौराहा होते हुए यहां से भी बसें निकलती है।
दृश्य चार: हांडा चौराहा
-बस स्टैंड के समीप का यह चौराहा भी व्यस्ततम है। यहां वाहन शो रूम, लोहे के गोदाम होने से भारी वाहन भी खड़े रहते हैं। चौराहे पर ही बसें खड़ी कर यात्रियों को बैठाया जाता है। यहां भी शाम 4.30 बजे टै्रफिक का एक भी जवान तैनात दिखाई नहीं था। यहां रोजाना जाम लगता है।
-बस स्टैंड के समीप का यह चौराहा भी व्यस्ततम है। यहां वाहन शो रूम, लोहे के गोदाम होने से भारी वाहन भी खड़े रहते हैं। चौराहे पर ही बसें खड़ी कर यात्रियों को बैठाया जाता है। यहां भी शाम 4.30 बजे टै्रफिक का एक भी जवान तैनात दिखाई नहीं था। यहां रोजाना जाम लगता है।
दृश्य पांच: एनएमवी कॉलेज तिराहा
-यह तिराहा कोठीबाजार,ओवर ब्रिज, बस स्टैंड और बाजार को जोड़ता है, लेकिन यहां भी शाम 4.40 बजे टै्रफिक के जवान तैनात नहीं थे। जबकि यह टै्रफिक का मुख्य चैकिंग पाइंट भी है, लेकिन चौराहे पर ही बसें खड़ी कर तय समय से अधिक खड़ी कर सवारियां बैठाई जाती है।
-यह तिराहा कोठीबाजार,ओवर ब्रिज, बस स्टैंड और बाजार को जोड़ता है, लेकिन यहां भी शाम 4.40 बजे टै्रफिक के जवान तैनात नहीं थे। जबकि यह टै्रफिक का मुख्य चैकिंग पाइंट भी है, लेकिन चौराहे पर ही बसें खड़ी कर तय समय से अधिक खड़ी कर सवारियां बैठाई जाती है।
इनका कहना है...
शहर में अभी भोपाल तिराहा, रसूलिया डबल फाटक एवं मीनाक्षी चौक पर टै्रफिक पाइंट चल रहे हैं, मुख्य तौर पर बसों के सड़कें खड़ी करने, दुकानों के सामान एवं वाहनों के खड़े कर दिए जाने से यातायात बाधित होने की समस्या बनी हुई है। पुराने आधा दर्जन पाइंटों पर फिर से जवानों की तैनाती की जाएगी। 8 मई के बाद से अभियान चलाकर वाहनों की चैकिंग कर व्हील लॉक व जुर्माने की कार्रवाईयां की जाएंगी।
-संतोष मिश्रा, डीएसपी टै्रफिक नर्मदापुरम।
शहर में अभी भोपाल तिराहा, रसूलिया डबल फाटक एवं मीनाक्षी चौक पर टै्रफिक पाइंट चल रहे हैं, मुख्य तौर पर बसों के सड़कें खड़ी करने, दुकानों के सामान एवं वाहनों के खड़े कर दिए जाने से यातायात बाधित होने की समस्या बनी हुई है। पुराने आधा दर्जन पाइंटों पर फिर से जवानों की तैनाती की जाएगी। 8 मई के बाद से अभियान चलाकर वाहनों की चैकिंग कर व्हील लॉक व जुर्माने की कार्रवाईयां की जाएंगी।
-संतोष मिश्रा, डीएसपी टै्रफिक नर्मदापुरम।