script

अब पांच लाख रुपए तक के कैशलेस उपचार की मिलेगी सुविधा

locationहोशंगाबादPublished: Sep 23, 2018 11:52:48 pm

Submitted by:

rakesh malviya

जिले में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ, सांसद, कार्यक्रम में संबोधित भी किया

Cashless treatment up to Rs 5 lakh now available

अब पांच लाख रुपए तक के कैशलेस उपचार की मिलेगी सुविधा

बैतूल. आयुष्मान योजना गरीबों को नव जीवन प्रदान करने वाली योजना है। जीवन में सभी को स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता पड़ती है। जरूरतमंदों के हितों को ध्यान में रखते हुये सरकार द्वारा आयुष्मान योजना प्रारंभ की गई है। यह बात सांसद ज्योति धुर्वे ने रविवार को आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि इस योजना में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 में चिन्हित वंचित श्रेणी के परिवार तथा संबल योजना में पंजीकृत परिवार एवं खाद्य सुरक्षा योजना में पात्रता पर्चीधारी परिवारों को 5 लाख रूपए तक के कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी।
हितग्राहियों को कार्ड प्रदान किए
जिला चिकित्सालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कियोस्क कक्ष का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि समाज का आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग बीमारी की दशा में कई बार अपना घर-गृहस्थी तक का सामान बेच देता है, ऐसे लोगों को उपचार सुविधा मुहैया कराने के लिए यह योजना काफी लाभदायी सिद्ध होगी। अब आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति उपचार हेतु किसी पर निर्भर नहीं रहेगा। कलेक्टर शशांक मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का अमला आयुष्मान योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई पात्र जरूरतमंद इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। इस अवसर पर दस हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से योजना का लाभार्थी कार्ड प्रदान किया गया। साथ ही आयुष्मान भारत योजना निरामयम् का प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में सांसद निधि एवं रोगी कल्याण समिति के सहयोग से आयुष्मान हितग्राहियों को अत्याधुनिक वेन्टीलेटरयुक्त एम्बुलेंस वाहन भी उपलब्ध कराने की बात कही गई। कार्यक्रम को सीएमएचओ डॉ अरूण कुमार शर्मा, सीएस डॉ अशोक बारंगा ने भी संबोधित किया। इस योजना में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 में चिन्हित वंचित श्रेणी के परिवार तथा संबल योजना में पंजीकृत परिवार एवं खाद्य सुरक्षा योजना में पात्रता पर्चीधारी परिवारों को 5 लाख रूपए तक के कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो