scriptBudget 2020: टैक्स में और मिलनी चाहिए थी राहत, बेरोजगार के हाथ रह गए खाली… | central budget 2020 news in hoshangabad | Patrika News

Budget 2020: टैक्स में और मिलनी चाहिए थी राहत, बेरोजगार के हाथ रह गए खाली…

locationहोशंगाबादPublished: Feb 02, 2020 12:07:57 pm

Submitted by:

poonam soni

बेरोजगार युवाओं के लिए बजट में नहीं प्रावधान हैं।

Budget 2020: टैक्स में और मिलनी चाहिए थी राहत, बेरोजगार के हाथ रह गए खाली...

Budget 2020: टैक्स में और मिलनी चाहिए थी राहत, बेरोजगार के हाथ रह गए खाली…

होशंगाबाद। एक फरवरी को आम बजट 2020 पेश हुआ। जिसमें लोगो ने अपनी राय बताई। जनता को इस बजट से काफी उम्मीदे भी थी। लेकिन सभी का कहना है कि बजट उम्मीद से कम रहा, जीएसटी में बदलाव की आस भी अधूरी रह गई। व्यापारियों का नहीं मिली राहत, लेकिन किसानों को बजट में कई योजनाएं मिली है। वहीं टैक्स में 5 लाख तक की छूट से राहत भी मिली। दूसरी तरफ बेरोजगार युवाओं के लिए बजट में नहीं प्रावधान हैं।
यह रही लोगो की उम्मीदें
बेरोजगारों, विद्यार्थियों के लिए कोई फायदा नहीं, कुछ शर्ते जोड़ी है। वह बेहतर नहीं थी। हमें उम्मीद थी वह नहीं रही। मार्किग की बात करे तो 10 में से 6 देना चाहेंगे। औसतीय बजट पेश हुआ।
-सुशील खत्री, व्यापारी
शिक्षा के क्षेत्र में कई स्कूल कॉलेज खोलने का बजट है। लेकिन शिक्षा अर्जित करने के बाद रोजगार की सरकार ने बात नहीं की। रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाना था।
-उमाकांत काशिव, शिक्षाविद्

नौकरीेपेशा लोगो के लिए नहीं सोचा गया। सरकार अगर उनके वेतन और समय पर देने की बात करें तो अच्छा होता है।
-गणेश प्रसाद राठौर, नौकरीपेशा
उम्मीद से कम रहा बजट। जो टैक्स फ्री कर दिया गया है वह ठीक है लेकिन 25 प्रतिशत की जगह अगर 20 प्रतिशत होता तो बहतर होता।
-संजय कृपलानी, व्यवसायी

हमारी उम्मीद थी कि जीएसटी में परिवर्तन होता और व्यापारियों को राहत मिलती। इनकम का जो हिस्सा है 18 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक कर देना था।
उद्ति द्विवेदी, समाजसेवी
बैक निवेश पर 5 लाख तक का बीमा, जिससें आपको 5 लाख की राशि बापस मिल जाएगी। वहीं किसानों को बजट से खुशी मिली है। पानी की समस्या, ऊर्जादाता, उड़ान योजना लागू होने पर सुविधा मिलेगी।
-कुलदीप मीना, किसान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो