scriptविदेश से लौटे जिपं सीईओ 3 दिन काम किया, बैठकें ली, अब 14 दिन रहेंगे होम आइसोलेशन में | CEO return from foregin, will be in isolation for 14 days | Patrika News

विदेश से लौटे जिपं सीईओ 3 दिन काम किया, बैठकें ली, अब 14 दिन रहेंगे होम आइसोलेशन में

locationहोशंगाबादPublished: Mar 20, 2020 05:12:35 pm

Submitted by:

amit sharma

जिला पंचायत में अवकाश से लौटने के बाद लगातार काम में जुटे थे जिपं सीईओ

विदेश से लौटे जिपं सीईओ 3 दिन काम किया, बैठकें ली, अब 14 दिन रहेंगे होम आइसोलेशन में

विदेश से लौटे जिपं सीईओ 3 दिन काम किया, बैठकें ली, अब 14 दिन रहेंगे होम आइसोलेशन में

अमित शर्मा होशंगाबाद. जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह है। दरअसल विदेश यात्रा से लौटे जिला पंचायत सीइओ आदित्य सिंह का स्वास्थ्य विभाग ने प्रोटोकॉल पूरा नहीं किया और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए १४ दिन आइसोलेशन में नहीं रहे। वह ज्वाइङ्क्षनग के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर हुई बैठकों में लगातार शामिल हुए। पत्रिका की पड़ताल के बाद जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह की जांच के लिए शाम को पहुंची टीम ने करीब एक घंटे तक प्रोटोकॉल के अनुसार सभी जांच की। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ को १४ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए। इसकी जानकारी टीम ने कलेक्टर धनंजय सिंह को भी दी। जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह 20 फरवरी से 10 मार्च तक निजी अवकाश पर परिवार के साथ यूनाइटेड किंगडम गए थे। वहां से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग हुई थी।
————–
स्क्रीनिंग के बाद भी 14 दिन का होता है होम आइसोलेशन
स्क्रीनिंग में कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी विदेशों से आने वाले लोगों को 14 दिन होम आइसोलेशन में रखा जाता है। होशंगाबाद में विदेश से लौटने वालों की संख्या 13 है, इसमें से 2 लोगों का होम आइसोलेशन का समय पूरा हो गया है। अभी जिले में होम आइसोलेशन में 11 लोग हैं। जिनकी स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।
——————-
गुरुवार का घटनाक्रम
– दोपहर 2 बजे तक जिला पंचायत सीईओ समान्य बैठक ले रहे थे। इसके बाद पत्रिका ने सीएमएचओ डॉ. दिनेश कौशल से विदेश से लौटे जिला पंचायत सीईओ के आइसोलेशन संबंधित सवाल किए
– दोपहर 3 बजे आईडीएसपी प्रभारी राजेंद्र चौहान जिला पंचायत पहुंचे
– इस दौरान आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव को अवगत कराया कि सामान्य लोगों की तरह ही जिपं सीईओ को आइसोलेशन में रहना चाहिए
– शाम करीब 5.10 बजे डॉक्टरों की टीम को प्रोटोकॉल पूरे कराने जानकारी ली गई
– शाम 5.20 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम जिपं सीईओ की जांच के लिए निकली
——————-
सीएमएचओ डॉ.़ दिनेश कौशल से सीधी बात
सवाल: जिपं सीईओ विदेश से लौटे हैं, इसके बाद भी लगातार लोगों के संपर्क में बने हैं
जवाब: उनकी स्क्रीनिंग एयरपोर्ट पर पूर्व में हो चुकी है, जहां सब रिपोर्ट निगेटिव आई थी
सवाल : होशंगाबाद में भी 13 ऐसे लोग हैं, जो स्क्रीनिंग में निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में हैं
जवाब: हां, यह सही है मैं अभी विभाग के आईडीएसपी प्रभारी से बात करता हूं
सवाल: यह विभाग की लापरवाही नहीं है या चेहरे देखकर प्रोटोकॉल तय हो रहे हैं।
जवाब: पूरी जानकारी लेता हूं, जांच के लिए टीम को सीईओ के पास भेजता हूं
——————
इनका कहना है
पूरा मामला मेरी जानकारी में नहीं है। मुझे जानकारी है कि जिपं सीईओ को एयरपोर्ट से क्लीरिएंस मिल चुका है। अब आइसोलेशन के संबंध में जानकारी नहीं है, इस पर सीएमएचओ और कलेक्टर से बात कर आगे के निर्देश दिए जाएंगे।
रजनीश श्रीवास्तव, आयुक्त नर्मदापुरम
——————

इनका कहना है
एयरपोर्ट में पूरी जांच हुई थी, स्क्रीनिंग में सभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ज्वाइन किया है। स्वास्थ्य विभाग के लोग आए थे, उनकी खानापूर्ति करना होता है। प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं है, इस संबंध मंे जानकारी लेता हूं।
– आदित्य सिंह, जिपं सीईओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो