कई यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। नर्मदापुरम जिले के डोलरिया इलाके में चार्टर्ड बस पलटने की घटना मंगलवार की है। हादसे में घायल यात्रियों को स्थानीय लोग और पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाय़ा। जहां उनका इलाज जारी है।
घटना डोलरिया तहसील के बैरखेड़ी गांव के पास की है जहां हरदा से भोपाल आ रही एक चार्टर्ड बस तेज गति होने के चलते मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई, बस में लगभग 27 यात्री सवार थे। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने यात्रियों को बस से निकलने में मदद की और 108 पर कॉल किया। घटना में लगभग 7 यात्रियों को चोट आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डोलरिया थाना पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
डोलरिया टीआई उमाशंकर यादव ने बताय़ा कि बस चालक की लापरवाही की बात सामने आई बै घटना से पहले बस तेज गति से चलना बताया जा रहा है। बैरखेड़ी मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि पूरी घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से हरदा नर्मदापुरम मुख्य मार्ग पर जाम लग गया।