scriptअलवर जिले में बढ़ रही हरियाणा मार्का शराब की तस्करी | Growing in Alwar district of Haryana branded alcohol smuggling | Patrika News

अलवर जिले में बढ़ रही हरियाणा मार्का शराब की तस्करी

locationजयपुरPublished: Dec 12, 2015 08:01:00 pm

Submitted by:

जिले में शराब की तस्करी बढ़ती ही जा रही है। हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तस्करी के मामले बढ़ जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा तस्करी की रोकथाम के पुख्ता प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं।

जिले में शराब की तस्करी बढ़ती ही जा रही है। हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तस्करी के मामले बढ़ जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा तस्करी की रोकथाम के पुख्ता प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं।

वित्तीय वर्ष 2014-15 में शराब तस्करी और अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में विभाग ने 600 एफआईआर दर्ज की थीं।

वर्ष 2015-16 में एक अप्रेल से 30 नवम्बर तक आठ महीने की अवधि में 507 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं। जिनमें से शराब तस्करी के 298 आरोपितों की गिरफ्तारी भी विभाग ने की है।

विभाग को तस्करी में हरियाणा से लाई गई शराब बड़ी मात्रा में मिली है। जिसकी अनुमानित लागत लाखों रुपए में है। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि तस्करी की शराब की कीमत का रिकॉर्ड नहीं रखा जाता। तस्करी में पकड़ी गई शराब को नष्ट कर दिया जाता है।

नियमों की हो रही अवहेलना

शराब के ठेकों पर शराब बिक्री के नियम होते हैं। बिक्री का निर्धारित समय होता है। दुकानों पर शराब की मूल्य सूची भी होनी चाहिए, लेकिन विक्रेता नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं।

विभाग ने अप्रेल से नवम्बर तक 209 दुकानदारों के खिलाफ नियम तोडऩे में एफआईआर दर्ज कराई है। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि नियम तोडऩे में के मामले में गिरफ्तारी नहीं होती। दुकानदार कोर्ट में कंपाउंड एप्लीकेशन देता है। इसके बाद जुर्माना लगता है।

सख्ती से पालना कराएंगे

बाबूलाल जाट जिला आबकारी अधिकारी अलवर ने बताया कि तस्करी की शराब को पकडऩे के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाया जाता है। नाकाबंदी भी की जाती है। इसलिए तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी बढ़ी है। दुकानों पर भी सख्ती से नियमों का पालन कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो