scriptRelief: बस्ते के बोझ तले दबते बचपन को मिलेगी राहत | Children were carrying the burden Relief | Patrika News

Relief: बस्ते के बोझ तले दबते बचपन को मिलेगी राहत

locationहोशंगाबादPublished: Nov 28, 2018 05:58:57 pm

Submitted by:

poonam soni

दोगुना बस्तों का बोझ ढो रहे थे बच्चे, सर्वे के बाद एचआरडी मंत्रालय ने जारी किया फरमान

school bag

Relief: बस्ते के बोझ तले दबते बचपन को मिलेगी राहत

इटारसी. सरकारी और निजी स्कूलों के बस्ते का बोझ अब बच्चों के कंधे से कम होगा। केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस संंबंध में निर्देश जारी कर दिया है। अब तक कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों के बस्ते का वजन निर्धारित मानकों से बहुत अधिक था। जिससे बच्चों में रीड की हड्डी सहित अन्य बीमारियों के होने का खतरा बना रहता था। एक महीने पहले राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बस्ते का वजन किया गया था। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि बस्तों का वजन बहुत ज्यादा है। देश भर से इसी तरह की रिपोर्ट कलेक्ट की गई। जिसके बाद बस्तों का वजन कम करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ये होगा बस्तों का वजन
कक्षा 1-2 : 1.5 किलो
कक्षा 3-5 : 2-3 किलो
कक्षा 6-7 : 4.0 किलो
कक्षा 8-9 : 4.5 किलो
कक्षा 10 : 5.0 किलो

गांव के युवाओं की भी लेंगे मद
9 वीं से 12 वीं के बच्चों का कोर्स पूरा कराने के लिए संबंधित स्कूलों वाले गांव के पढ़े- लिखे युवाओं की मदद ली जाएगी। ये युवा जनवरी- फरवरी में सेवाएं देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो