scriptChildrens Day 2017 : जानिए देश में कब पड़ी बाल दिवस की नींव और कब मिली मन्याता | Childrens Day and Bal Divas Celebrate on 14th November 2017 | Patrika News

Childrens Day 2017 : जानिए देश में कब पड़ी बाल दिवस की नींव और कब मिली मन्याता

locationहोशंगाबादPublished: Nov 13, 2017 01:42:38 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

Childrens Day 2017 को लेकर यहां चल रही तैयारियां जानिए क्यों मनाया जाता है बाल दिवस

Childrens Day 2017, Childrens Day Celebration, Childrens Day Pictures, Childrens Day Images, Childrens Day Graphics, Childrens Day Photos, Childrens Day Facebook, Childrens Day Whatsup

Childrens Day 2017, Childrens Day Celebration, Childrens Day Pictures, Childrens Day Images, Childrens Day Graphics, Childrens Day Photos, Childrens Day Facebook, Childrens Day Whatsup

सिवनीमालवा/होशंगाबाद। क्या आप जानते हैं बाल दिवस की नींव कब पड़ी और इसे मान्यता कब मिली। आज हम आपको बाल दिवस की ऐसी ही कुछ रोचक जानकारी देंगे, जिनसे आप अब तक अनभिज्ञ होंगे। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल बच्चों से बेहद प्यार करते थे, इसलिए उनकी जंयती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आजादी के कुछ समय पहले १९२५ में बाल दिवसी की नींव रखी गई थी इसके बाद १९५३ में इसे बाल दिवस के रुप में मान्यता मिली। इस बच्चों के लिए कई रोचक खेलों का आयोजन किया जाता है तो उनके अधिकारों की भी बातें होती हैं। होसंगाबाद के स्कूलों में 14 नवम्बर 2017 को बाल दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा और बच्चे नाच गाने के साथ टीचर्स का मनोरंजन करेंगे।
नेहरु जी बच्चों में देखते थे भविष्य
नेहरु जी बच्चों को देश के भविष्य की तरह देखते थे। नेहरु जी अपना अधिकतम समय बच्चों के साथ बिताना पसंद करते थे, वो हमेशा बच्चों के प्रति अपना लगाव जाहिर करते थे। भारत के आजाद होने के बाद 500 देसी रियासतों को एक झंडे के नीचे लाने से लेकर देश के युवाओं के लिए रोजगार आदि जैसे कार्य कर आधुनिक भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आयोग का गठन करने के बाद पंचवर्षीय योजनाओं का शुभारंभ किया, जिससे भारत में उद्योग का एक नया युग शुरु हुआ। नेहरु ने भारत की विदेश नीति में भी प्रमुख भूमिका निभाई।
अन्य देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है बाल दिवस
यूएन ने 20 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की लेकिन यह अन्य देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है। कुछ देशों में आज भी 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। 1950 से कई देशों में बाल संरक्षण दिवस (1 जून) पर ही बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन बच्चों के बेहतर भविष्य और उनकी मूल जरूरतों को पूरा करने की याद दिलाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो