scriptरोजगार सहायकों की सफाई- कम मजदूरी, इसलिए नहीं मिलते मजदूर, सीइओ-नहीं चलेगा कोई बहाना | Cleaning of Employment Assistants - Low Wages, Not So Found Laborers, | Patrika News
होशंगाबाद

रोजगार सहायकों की सफाई- कम मजदूरी, इसलिए नहीं मिलते मजदूर, सीइओ-नहीं चलेगा कोई बहाना

जिले के १३० रोजगार सहायकों को काम में लापरवाही पर दिया गया था नोटिस
 

होशंगाबादAug 04, 2019 / 09:01 pm

Manoj Kundoo

Labour Day 2019 : 42 डिग्री पारे में मजदूरी, बदलते नियम...कैसे पढ़ाए बच्चों को

Labour Day 2019 : 42 डिग्री पारे में मजदूरी, बदलते नियम…कैसे पढ़ाए बच्चों को

होशंगाबाद
मनरेगा के काम में मजदूर मुहैया करा पाने में नाकाम जिले के १३० ग्राम रोजगार सहायकों से शनिवार को जिला पंचायत में स्पष्टीकरण लिया गया। ज्यादातर रोजगार सहायकों ने स्पष्टीकरण में बताया कि मनरेगा में १७६ रुपए मजदूरी मिलती है, जबकि बाहर २५०-३०० रुपए मजदूरी मिल रही है। यही वजह है मनरेगा में मजदूर नहीं मिल रहे हैं। जिला पंचायत सीइओ आदित्य सिंह ने कहा- कोई बहाना नहीं चलेगा। मजदूरों को प्रोत्साहित करो और काम कराओ। ज्ञात रहे कि इन सभी रोजगार सहायकों को १६ जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
—————-
यहां नजर नहीं आया नोटिस का असर-
बनखेड़ी ब्लॉक का मुरगीढ़ाना, होशंगाबाद के बुधवाड़ा, सोनासांवरी, पवारखेड़ा फार्म, ब्यावरा, केसला ब्लॉक के खेरा में ग्राम रोजगार सहायकों पर नोटिस का कोई असर नजर नहीं आया। इन ग्राम पंचायतों में कोई प्रोग्रेस नहीं हुई।
—————–
यहां हुई अच्छी प्रोग्रेस-
बाबई के पाटनी में ३ से बढ़कर २२ प्रतिशत, गुराडि़यामोती में ४ से बढ़कर २० प्रतिशत, होशंगाबाद ब्लॉक के बोरतलाई में १ से बढ़कर २२ प्रतिशत, पर्रादेह में २ से बढ़कर १५ प्रतिशत तक लेवर अचीवमेंट किया गया।
—————–
मनरेगा से होते हैं ये काम-
मनरेगा से कुल २०७ प्रकार के निर्माण कार्य कराए जाते हैं। जिनमें पीएम आवास, खेल मैदान, शांतिधाम, तालाब, कपिल धारा कूप, निर्मल नीर, मेढ़ बंधान, नाडेप, सीसी रोड़, ग्रेबल रोड, पौधारोपण मुख्य हैं।
—————–
जिले में पौने दो लाख मजदूर-
जिले के बाबई ब्लॉक में १९ हजार ६७८, बनखेड़ी ३६ हजार २४, होशंगाबाद १६ हजार ४१७, केसला २३ हजार ५३७, पिपरिया ३१ हजार १८१, सिवनीमालवा २४ हजार ६२९ और सोहागपुर में १८ हजार ९०२ पंजीकृत मजदूर हैं।
—————–
मनरेगा से बनने वाले पीएम आवासों की स्थिति-ब्लॉक -प्राप्त लक्ष्य -पूर्ण आवास -अपूर्ण आवास-बाबई – ३८३८ -३५४७ -२९१-बनखेड़ी -५६५२ -५१३५ -५१७-होशंगाबाद -२०८५ -१९८० -१०५-केसला -४०८२ -३७५७ -३२५-पिपरिया -४२११ -३७६६ -४४५-सिवनीमालवा -३५२४ -३३१७ -२०७-सोहागपुर – ३११० -२९३६ -१७४
—————–
इनका कहना है…
मनरेगा से होने वाले निर्माण में तेजी लाने के लिए मानव दिवस सृजन के निर्देश दिए थे। लापरवाही पर १३० ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस दिया था। जिनमें कोई प्रोग्रेस नहीं हुई है या अपेक्षा से कम काम हुआ है। उन्हें सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। जिसके बाद कार्रवाई करेंगे।
-आदित्य सिंह, सीइओ जिला पंचायत होशंगाबाद।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो