script‘अंडाचोर’ सांप ने उजाड़ दिए चिड़ियों के आशियाने, देखें वीडियो | Cobra snake eating eggs from bird's nest by climbing tree watch video | Patrika News

‘अंडाचोर’ सांप ने उजाड़ दिए चिड़ियों के आशियाने, देखें वीडियो

locationहोशंगाबादPublished: Aug 06, 2020 02:06:06 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

प्रकृति के कई रंग हैं और उनमें से ही एक है वन्य जीवों का एक दूसरे को अपना निवाला बनाना, लेकिन कई बार इसे देखकर आश्चर्य तो होता ही साथ ही दिल को दुख भी होता है…

snake.jpg
होशंगाबाद. एक चिड़िया तिनका तिनका जमा कर अपना घोंसला बनाती है। महीनों की मेहनत के बाद ये घोंसला तैयार होता है और फिर उस घोंसले में अंडे देती है जिनसे बाद में छोटे-छोटे चिड़िया के बच्चे निकलते हैं। उनकी चहचहाहट सुनकर हर किसी के दिल को एक अजीब सुकून मिलता है लेकिन कई बार इन चिड़ियों का आशियाना वक्त से पहले ही उजड़ जाता है इनके अंडों और बच्चों को दूसरे जानवर अपना निवाला बना लेते हैं। ये प्रकृति का नियम है। कुछ ऐसी ही तस्वीरें होशंगाबाद से सामने आई हैं जहां एक जहरीले अंडाचोर सांप ने बया चिड़िया के आशियानों को उजाड़ दिया
देखें वीडियो-

//www.dailymotion.com/embed/video/x7vf9ol?autoplay=1?feature=oembed
मोबाइल में कैद ‘अंडाचोर’ सांप
बया चिड़िया के आशियानों को उजाड़ देने वाले अंडाचोर सांप की तस्वीरें मोबाइल कैमरे में कैद हुई हैं जिनमें एक सात फीट लंबा सांप पेड़ की टहनी से लिपटकर एक एक कर चिड़िया के घोंसलों से अंडे और बच्चों निगलते हुए नजर आ रहा है। ये तस्वीरें होशंगाबाद की निर्मल होम्स कॉलोनी के पीछे की है। जहां एक बबूल के पेड़ पर बया चिड़िया ने करीब एक दर्जन सुंदर घोंसले बनाए थे उनमें अंडे भी दिए लेकिन इस कोबरा सांप को इनके आशियाने का पता चल गया। जिसके बाद पेड़ पर चढ़कर इस सांप ने चिड़िया के इन घोंसलों को अपना निशाना बनाया और उसके अंडे और बच्चों को निगल गया। कॉलोनी के रहने वाले लोग बबताते हैं कि करीब एक पखवाड़े से रोजाना सांप यहां आता है और पेड़ पर चढ़कर इसी तरह से चिड़िया के अंडों को निवाला बना रहा है। वो बताते हैं कि पहले रोजाना सुबह 5-6 बजे चिड़ियों की चहचहाहट से उनकी नींद खुलती थी लेकिन अंडा चोर सांपों ने अब उन्हें अपना निवाला बना लिया है और बया चिड़िया के आशियाने उजाड़ दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो