scriptबैठक में अनुपस्थित थे अधिकारी, कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के दिए निर्देश | Collector gave instructions to issue notice | Patrika News

बैठक में अनुपस्थित थे अधिकारी, कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

locationहोशंगाबादPublished: Sep 27, 2021 09:40:47 pm

Submitted by:

Manoj Kundoo

कलेक्ट्रेट में हुई समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी

होशंगाबाद
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में जिले के कई अधिकारी-कर्मचारी नदारद थे। कलेक्टर ने अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ को निर्देशित किया की वे अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत वैक्सीनेशन केंद्रों में दल बनाकर निरीक्षण करें एवं सभी नागरिकों को पहला डोज दो दिवस के अंदर लगवाना सुनिश्चित करें इसके पश्चात प्रथम डोज को शत प्रतिशत माना जाकर बंद कर दिया जायेगा। कलेक्टर ने आक्सीजन प्लांट, खादय विभाग, कृषि विभाग, खादय बिज, आवारा पशुओं आदि विषयों पर चर्चा की एवं संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने नगर में घूमने बाले आवारा पशुओं के मालिको के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नल-जल योजना, आपदा प्रबंधन आदि पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा में 100 दिवस और 300 दिवस के प्रकरणों की समीक्षा की और उन्हें निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने हेतु निर्देश दिये। कलेक्टर ने आगामी 30 सितंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेला की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये।


बैठक में अनुपस्थित थे अधिकारी, कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
कलेक्ट्रेट में हुई समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी
होशंगाबाद
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में जिले के कई अधिकारी-कर्मचारी नदारद थे। कलेक्टर ने अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ को निर्देशित किया की वे अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत वैक्सीनेशन केंद्रों में दल बनाकर निरीक्षण करें एवं सभी नागरिकों को पहला डोज दो दिवस के अंदर लगवाना सुनिश्चित करें इसके पश्चात प्रथम डोज को शत प्रतिशत माना जाकर बंद कर दिया जायेगा। कलेक्टर ने आक्सीजन प्लांट, खादय विभाग, कृषि विभाग, खादय बिज, आवारा पशुओं आदि विषयों पर चर्चा की एवं संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने नगर में घूमने बाले आवारा पशुओं के मालिको के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नल-जल योजना, आपदा प्रबंधन आदि पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा में 100 दिवस और 300 दिवस के प्रकरणों की समीक्षा की और उन्हें निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने हेतु निर्देश दिये। कलेक्टर ने आगामी 30 सितंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेला की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये।
—————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो