scriptचुनाव ड्यूटी से गायब रहे हरदा चिकित्सा अधिकारी को कमिश्नर ने दिया नोटिस | Commissioner gave notice to Harda medical officer who was missing from | Patrika News
होशंगाबाद

चुनाव ड्यूटी से गायब रहे हरदा चिकित्सा अधिकारी को कमिश्नर ने दिया नोटिस

इटारसी के सरकारी अस्पताल में पदस्थ रहने के दौरान फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का भी है आरोप, कमिश्नर ने नोटिस देकर १5 दिवस में मांगा जबाव
 

होशंगाबादAug 20, 2019 / 08:43 pm

Manoj Kundoo

Commissioner gave notice to Harda medical officer who was missing from election duty

Commissioner gave notice to Harda medical officer who was missing from election duty

होशंगाबाद/हरदा

सरकारी सील का दुरुपयोग कर इटारसी में फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के मामले में घिरे डा. सुभाष जैन को कमिश्नर ने चुनाव ड्यूटी से गायब रहने पर नोटिस थमा दिया है। वर्तमान में डा. जैन हरदा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। कमिश्नर ने नोटिस देकर १५ दिन में जबाव मांगा है। समयसीमा में जबाव प्रस्तुत नहीं करने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। कमिश्नर ने जारी नोटिस में कहा कि चिकित्सा अधिकारी डा. सुभाष जैन की लोकसभा 2019 के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मेडिकल ऑफिसर के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लगाई गई ड्यूटी में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। इसके अलावा इस अवधि में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली में भी उपस्थित नहीं रहे। कमिश्नर मिश्रा ने डा. जैन को जारी नोटिस में कहा है कि आपका कृत्य लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता को परिलक्षित करता है। जो एक लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत है।
————–

विवादों में रहे हैं डा. जैन- इटारसी के सरकारी डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में पदस्थ रहने के दौरान डा. सुभाष जैन को शासकीय सील का दुरुपयोग करके जीवित और मृत व्यक्तियों का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने, अविवाहित पुरुष की नसबंदी करने, नियम विरुद्ध घर पर क्लीनिक व मेडिकल स्टोर चलाने, बिना लाइसेंस वीडीएचए पावडर बेचने के मामले में तत्कालीन कमिश्नर ने निलंबित किया था। निलंबन के बाद पहले बैतूल जिले के भैंसदेही में अटैच किया गया था। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल हरदा में पदस्थ किया गया।
चुनाव ड्यूटी से गायब रहे हरदा चिकित्सा अधिकारी को कमिश्नर ने दिया नोटिस ङ्कद्गह्म्. -इटारसी के सरकारी अस्पताल में पदस्थ रहने के दौरान फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का भी है आरोप, कमिश्नर ने नोटिस देकर १5 दिवस में मांगा जबाव
चुनाव ड्यूटी से गायब रहे हरदा चिकित्सा अधिकारी को कमिश्नर ने दिया नोटिस ङ्कद्गह्म्. -इटारसी के सरकारी अस्पताल में पदस्थ रहने के दौरान फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का भी है आरोप, कमिश्नर ने नोटिस देकर १5 दिवस में मांगा जबाव

Home / Hoshangabad / चुनाव ड्यूटी से गायब रहे हरदा चिकित्सा अधिकारी को कमिश्नर ने दिया नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो